सिवान: बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने एक सब्जी दुकानदार को गोली मार (Firing In Siwan) दी. जिसमें में वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसे नाजुक हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सब्जी दुकानदार अपने दुकान पर बैठा था. तभी बदमाश दुकान पर आए और पैसे की मांग करने लगे. जब व्यापारी ने मना किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में घर के दरवाजे पर बैठी महिला को मारी गोली, पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद
अपराधियों की गोली से घायल सब्जी दुकानदार की पहचान गोपालपुर निवासी 40 वर्षीय दिलीप साह कर रूप में हुई है. बदमाशों ने उसे सिर में गोली मारी है. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दिलीप कुमार अपने आलू प्याज की दुकान पर बैठा था, तभी 7 की संख्या में बाइक सवार अपराधी लूटपाट की नीयत से दिलीप कुमार पर हमला बोल दिया. पहले तो हवाई फायरिंग की, बाद में पैसा नहीं देने पर व्यवसायी के सिर में गोली मार दी.
गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर भाग बदमाश भाग रहे थे. तभी ग्रामीणों ने इसे घेर लिया और एक बदमाश को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाश की लोगों ने जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. बदमाश की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी जयकिशोर राय का पुत्र 24 वर्षीय न्यूटल यादव के रूप में हुई है.
इधर घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद, एएसआई कमरूदीन अंसारी,ए सआई राकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पकड़े गए अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया.