सिवान: बसंतपुर थाना क्षेत्र के बिठुना गांव में बुधवार की सुबह दो भाइयों के बीच पुराने विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. आपसी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक शख्स के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना भी मिल रही है. मरने वालों में एक बिठुना का ही निवासी गोविंदा सिंह जबकि दूसरा अमृत सिंह है.
गांव में तनाव की स्थिति
इस घटना में रघुनाथपुर निवासी पवन पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके गले में गोली लगी है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति कायम हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना को अंजाम देने वाले दोनों पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं.
कई दिनों से विवाद
गोविंदा कुमार सिंह और उसका भाई अरविंद कुमार सिंह दोनों ही आपराधिक छवि का है. इन पर दर्जनों मामले दर्ज हैं और ये कई मामलों में अभियुक्त भी है. गोविंदा और अरविंद के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी.
दोनों पक्ष के लोग फरार
इस घटना में गोविंदा और उसके साथ आंदर के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग मौके से फरार हैं. इन दोनों भाइयों ने ही बसंतपुर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष अजीत कुमार पर भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.