सिवान: जिले में 48 घंटे के अंदर पुलिस ने लुटे गए बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना गुरुवार की रात की है. जब अपराधियों ने गोरेया कोठी थाना क्षेत्र के छितौली परमहंस बाबा के समीप बाइक लूट लिया गया था.
यह भी पढ़ें: आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, दो संदिग्धों से पूछताछ
बाइक के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, लूटी गई बाइक महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगला निवासी इमाम हुसैन की है. जिसने गोरेया कोठी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
"छितौली परमहंस बाबा के समीप अज्ञात अपराधियों ने हथियार के भय दिखाकर बाइक लूट ली. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ इमाम हुसैन के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटी गई बाइक को मुस्तफाबाद अकिल टोला से सैफ अली के घर से बरामद किया. मौके से उसकी गिरफ्तारी भी की गई. इसके बाद सैफ अली के निशानदेही पर घटना में शामिल रोहित कुमार रंजन को भगावता से गिरफ्तार किया गया." - अभिनव कुमार, पुलिस अधीक्षक