सिवान: सिवान में बेकाबू ट्रैक्टर ने दो बाइक सवार (tractor crushed two bike riders in Siwan) युवक को कुचल दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है. मृतक कि पहचान मुबारकपुर निवासी हरे राम बिहारी के 28 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार तथा गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की पहचान विजय ठाकुर के 27 वर्षीय पुत्र रत्नेश ठाकुर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में महिला से 2 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
भीड़ ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ा: युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ (tractor driver caugh in Siwan ) लिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चैनपुर थाने की पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर समेत अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाजार के लिए निकले थे तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया. जिसके बाद परिजन आनन फानन में घटनास्थल पहुंचकर दोनों को सिवान सदर अस्पताल ले गए. जिसके बाद जिसके बाद चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दुसरे युवक की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे रेफर कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने फूंकी कार, देखें VIDEO