सिवान: बिहार के सिवान जिले के दुरौंधा थाना इलाके के सिरसा गांव में बीती रात शार्ट सर्किट से टेंट हाउस में भीषण आग (Fire in Tent House due to Short Circuit) लग गई. आग लगने से तकरीबन 20 से 25 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. बता दें कि बुधवार की रात करीब 11:00 बजे आग लगी और जैसे ही स्थानीय लोगों इसे देखा तो रंजीत टेंट हाउस के मालिक को सूचना दी. मालिक मौके पर जब पहुंचे तो देखा कि सब कुछ जलकर राख हो गया है. इस घटना की खबर उन्होंने स्थानीय प्रशासन को दे दी है.
पढ़ें-सिलाव के शिवम साउंड एंड टेंट हाउस में अज्ञात ने लगाई आग, लाखों का नुकसान
लोन लेकर चला रहे थे टेंट हाउस: इस घटना के बाद टेंट हाउस के मालिक के रिश्तेदार शैलेश कुमार ने बताया कि 10 लाख बैंक से लोन लिया गया था ताकि रोजगार को और बढ़ाया जाए. 15 से 20 लाख रुपए की अपनी पूंजी लगाई गई थी. सब कुछ जलकर राख हो गया है. उन्होंने बताया कि महंगे डीजी जनरेटर, मैट, सामियाना सहित बहुत सारी टेन्ट से जुड़ी सामग्री थी, जो पूरी तरीके से जल कर खाक हो गई. प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है, हालांकि अब रंजीत कुमार का सब कुछ बर्बाद हो गया है,उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन कुछ मदद करेगी.
"10 लाख बैंक से लोन लिया गया था ताकि रोजगार को और बढ़ाया जाए. 15 से 20 लाख रुपए की अपनी पूंजी लगाई गई थी. सब कुछ जलकर राख हो गया है. महंगे डीजी जनरेटर, मैट, सामियाना सहित बहुत सारी टेन्ट से जुड़ी सामग्री थी, जो पूरी तरीके से जल कर खाक हो गई. प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है."- शैलेश कुमार, पीड़ित के परिजन
कैसे लगी आग: बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम वहां पर कुछ लोगों ने बैठकर खाने की पार्टी की और उसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए. रात में करीब 11:00 बजे रंजीत कुमार को आसपास के लोगों ने सूचना दी कि आपके टेंट हाउस का जो गोडाउन है उस में भीषण आग लग गई है. जब रंजीत कुमार वहां पर पहुंचे तो देखा कि शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है. जिसके बाद से वहां की स्थिति देखकर उनके होश उड़ गए.
पढ़ें-खगड़िया: आग लगने से टेंट हाउस का सामान जलकर राख, खाना बनाते समय झुलसी महिला