सिवान : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री (Former Health Minister) तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) मंगलवार को सिवान पहुंचे. जहां उन्होंने सदर अस्पताल (Sadar Hospital) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, शौचालय व एक्सरे जांच पहुंकर मरीजों का हाल-चाल जाना.
ये भी पढ़ें- सीवान सदर अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण, कहा- भगवान भरोसे चल रहा हॉस्पिटल
अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाया. जिसे सुन तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) आग बबूला हो गए और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) पर बरस पड़े.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि सिवान मंगल पांडेय (Mangal Pandey) का गृह जिला है. जब इस जिले में ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की इतनी लचर व्यवस्था है तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा, आप समझ सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री (Mangal Pandey) खुद पूरे दिन एसी में रहते हैं. लेकिन सदर अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए लगाये गए एसी, पंखे, सब खराब हैं.
ये भी पढ़ें- सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के पास ही मिलेगी अब दवा, सीएस ने किया भवन का शुभारंभ
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि सदर अस्पताल (Sadar Hospital) परिसर में व्याप्त गंदगी देख यहां रुकने का मन नहीं कर रहा है. मरीज और उनके परिजन इस व्यवस्था में कैसे रहते हैं. इसका अंदाजा आप सब लगा सकते हैं.
सरकार गरीबी हटाओ चिल्लाती है लेकिन क्या ऐसे गरीबी हटेगी? सरकार जनता को मुर्ख बना रही है. मेडिकल के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. एक्सरे जांच के समीप जाने से पहले ही इतनी गंदगी है कि मरीज के परिजन ही बीमार हो जाएंगे. सदर अस्पताल की स्थिति दयनीय है.