सिवान: बिहार के सिवान में एक व्यक्ति की लाश (Dead Body Found in Siwan) मिली है. मृतक 5 दिन पूर्व गोली मारकर हुए हत्या के मामले आरोपी था. सराय ओपी थाना क्षेत्र के इस्माइल शहीद निवासी रुस्तम अली का एमएम कॉलोनी के अक्सा मस्जिद के पास एक अहाते में शव बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक की पहचान रुस्तम अली के रूप में हुई है. जिसकी चाकू से गोदने के बाद सर कुचल कर निर्मम हत्या करने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-सिवान में दो दिन से गायब पोस्टमास्टर की हत्या, आरोपी के निशानदेही पर मिला शव
हत्या मामले में था आरोपी: बता दें कि मृतक रुस्तम का शव बरामद होने के बाद से इसे 5 दिन पूर्व हुए शादी समारोह में गोलीमार कर शौकत अली नामक व्यक्ति की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जाता है कि शौकत अली सिवान के इस्माईल शहीद में शादी समारोह में दावत खाने आया था, तभी रुस्तम अली समेत इसके साथियों से झड़प हो गई जिसमे गोलीबारी हुई. मौके पर गोली लगने से शौकत अली की मौत हो गयी थी. घटना में मृतक रुस्तम अली समेत रईस और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. प्राप्त सूचना के अनुसार एक कि गिरफ्तारी भी पुलिस ने कर ली थी. वहीं अभी मामले की जांच चल ही रही थी तभी रुस्तम अली नामजद अभियुक्त का आज शव बरामद हुआ है.
क्या कहते है मृतक के परिजन: मृतक रुस्तम अली की पत्नी ने बताया कि शादी समारोह में हुई गोलीबारी में शौकत अली की मौत उसी के बेटे सफेद अली के ने गोली मार कर की है. हम लोगों से जमीन विवाद के कारण मेरे पति का नाम दे दिया गया और उसके बाद से रुस्तम अली गयाब था. थाने को सूचना दी गई तो थाना ने सुनावाई नहीं की और आज रुस्तम अली की कूच-कूचकर हत्या दी गई. उसका शव अक्सा मस्जिद के पास फेंक मिला है. बता दें कि इस पूरे मामले पर सरयो ओपी थना प्रभारी ने बताया कि शौकत अली की हत्या से जुड़ा हुआ यह मामला है. जिसमे रुस्तम अली नामजद अभिययुक्त था जिसका आज शव बरामद हुआ है. इसकी जांच की जा रही है.
"शादी समारोह में हुई गोलीबारी में शौकत अली की मौत उसी के बेटे सफेद अली के ने गोली मारकर की है. हम लोगों से जमीन विवाद होने के कारण मेरे पति का नाम दे दिया गया. रुस्तम अली गयाब हो गया जिसके बाद थाने को सूचना दी गई थी. पुलिस ने कोई जांच नहीं की और आज रुस्तम अली की कूच-कूचकर हत्या कर शव को अक्सा मस्जिद के पास फेंक दिया गया."-मृतक की पत्नी
पढ़ें-24 घंटे के अंदर सिवान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दहशत में लोग