ETV Bharat / bharat

गुजरात: भरूच के अंकलेश्वर में फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, चार मजदूरों की मौत

गुजरात के भरूच में एक फैक्ट्री में फीड टैंक में रेलिंग पर वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया. जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई.

four workers died in blast at factory in Ankleshwar of Bharuch Gujarat
गुजरात: भरूच के अंकलेश्वर में फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, चार मजदूरों की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 16 hours ago

भरूच: गुजरात के भरूच जिले में अंकलेश्वर जीआईडीसी में मंगलवार दोपहर एक फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट होने से चार मजदूरों की मौत हो गई. भरूच जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि विस्फोट डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में हुआ, जो औद्योगिक अपशिष्ट ट्रीटमेंट और निपटान का व्यवसाय करता है.

फैक्ट्री में विस्फोट के बाद अग्निशमन विभाग, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. उन्होंने घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विस्फोट में चार मजदूरों की मौत हो गई. किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई है और न ही कोई आग लगी.

भीषण धमाके से उड़ गए चारों मजदूर
बताया गया है कि मंगलवार को अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित डिटॉक्स इंडिया कंपनी के फीड टैंक में रेलिंग पर वेल्डिंग का काम चल रहा था. इस दौरान बॉयलर में विस्फोट हो गया. भीषण धमाके से वहां काम कर रहे चारों मजदूर उड़ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक मजदूर का शव कंपनी के परिसर से काफी बाहर पड़ा मिला.

भीषण विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई और अन्य कर्मचारी भी संयंत्र से बाहर निकल आए. घटना की जानकारी मिलने पर जीआईडीसी पुलिस, औद्योगिक सुरक्षा एवं एम्बुलेंस सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

मृतकों की पहचान सारंगपुर के योलेश राम, बिहार के मुकेश सिंह, यूपी के हरिनाथ यादव और अशोक रामहुकम के रूप में की गई है, वेल्डिंग का काम कर रहे थे.

परिजनों और अन्य मजदूरों ने कलेक्टर को घेरा

घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंचे. बड़ा औद्योगिक हादसा होने के चलते जिला कलेक्टर तुषार सुमेरा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान मृतकों के परिजनों और अन्य श्रमिकों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर को घेर लिया. इसके बाद मृतकों के परिवार अन्य श्रमिकों के साथ मुआवजे और न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

लोगों को समझाने-बुझाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

12.40 बजे के आसपास हुई घटना
इस संबंध में औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की उपनिदेशक जिज्ञा चौहान ने बताया कि मंगलवार दोपहर यहां डिटॉक्स कंपनी में विस्फोट की घटना हुई है. यह घटना 12.40 बजे के आसपास हुई और फीड टैंक में टंकी के ऊपर रेलिंग लगाने का काम करते समय यह हादसा हुआ. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है.

अंकलेश्वर के एसडीएम भवदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि डिटॉक्स कंपनी में बॉयलर पर सुरक्षा कार्य करते समय विस्फोट हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. इन शवों का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- केरल: कार और बस में भिड़ंत, 5 एमबीबीएस छात्रों की दर्दनाक मौत

भरूच: गुजरात के भरूच जिले में अंकलेश्वर जीआईडीसी में मंगलवार दोपहर एक फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट होने से चार मजदूरों की मौत हो गई. भरूच जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि विस्फोट डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में हुआ, जो औद्योगिक अपशिष्ट ट्रीटमेंट और निपटान का व्यवसाय करता है.

फैक्ट्री में विस्फोट के बाद अग्निशमन विभाग, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. उन्होंने घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विस्फोट में चार मजदूरों की मौत हो गई. किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई है और न ही कोई आग लगी.

भीषण धमाके से उड़ गए चारों मजदूर
बताया गया है कि मंगलवार को अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित डिटॉक्स इंडिया कंपनी के फीड टैंक में रेलिंग पर वेल्डिंग का काम चल रहा था. इस दौरान बॉयलर में विस्फोट हो गया. भीषण धमाके से वहां काम कर रहे चारों मजदूर उड़ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक मजदूर का शव कंपनी के परिसर से काफी बाहर पड़ा मिला.

भीषण विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई और अन्य कर्मचारी भी संयंत्र से बाहर निकल आए. घटना की जानकारी मिलने पर जीआईडीसी पुलिस, औद्योगिक सुरक्षा एवं एम्बुलेंस सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

मृतकों की पहचान सारंगपुर के योलेश राम, बिहार के मुकेश सिंह, यूपी के हरिनाथ यादव और अशोक रामहुकम के रूप में की गई है, वेल्डिंग का काम कर रहे थे.

परिजनों और अन्य मजदूरों ने कलेक्टर को घेरा

घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वे भी मौके पर पहुंचे. बड़ा औद्योगिक हादसा होने के चलते जिला कलेक्टर तुषार सुमेरा भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान मृतकों के परिजनों और अन्य श्रमिकों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर को घेर लिया. इसके बाद मृतकों के परिवार अन्य श्रमिकों के साथ मुआवजे और न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

लोगों को समझाने-बुझाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

12.40 बजे के आसपास हुई घटना
इस संबंध में औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की उपनिदेशक जिज्ञा चौहान ने बताया कि मंगलवार दोपहर यहां डिटॉक्स कंपनी में विस्फोट की घटना हुई है. यह घटना 12.40 बजे के आसपास हुई और फीड टैंक में टंकी के ऊपर रेलिंग लगाने का काम करते समय यह हादसा हुआ. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है.

अंकलेश्वर के एसडीएम भवदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि डिटॉक्स कंपनी में बॉयलर पर सुरक्षा कार्य करते समय विस्फोट हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. इन शवों का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- केरल: कार और बस में भिड़ंत, 5 एमबीबीएस छात्रों की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.