ETV Bharat / bharat

राहुल और प्रियंका गांधी को नहीं जाने दिया गया संभल, गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली के लिए वापसी - RAHUL GANDHI SAMBAL

-दिल्ली लौटाए गए राहुल गांधी -गाजीपुर में कई घंटे मचा सियासी संग्राम -संभल दौरे पर निकले थे प्रियंका-राहुल -पुलिस ने काफिले को बढ़ने नहीं दिया

राहुल-प्रियंका के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका
राहुल-प्रियंका के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2024, 11:37 AM IST

Updated : Dec 4, 2024, 1:21 PM IST

नई दिल्ली: राहुल और प्रियंका गांधी गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली के लिए लौट गए हैं. वो संभल के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया. करीब एक घंटे तक उनका काफिल रुका रहा. इस दौरान भीषण जाम लग गया. मीडिया से बात करने के बाद राहुल और प्रियंका वापस लौट गए.

बता दें कि पुलिस की ओर से काफिले को रोकने के लिए चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाई गई है. इस वक्त गाजीपुर बॉर्डर पर सियासी घमासान मचा हुआ है. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी देखी गई.

संवाददाता शहजाद आबिद की रिपोर्ट (SOURCE: ETV BHARAT)

"हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस मना कर रही है हमें आगे जाने की अनुमति नहीं दे रही है. बतौर नेता प्रतिपक्ष मेरा अधिकार बनता है कि मैं संभल जा सकता हूं. मगर तब भी पुलिस मुझे रोक रही है. मैंने कहा है कि मैं अकेला जाने को तैयार हूं. पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं. मैंने अपनी बात पुलिस के सामने रखी लेकिन अकेले जाने की बात भी पुलिस ने एक्सेप्ट नहीं की. पुलिस हमसे कह रही है कि अगर कुछ दिनों में हम वापस आएंगे तो वह हमें जाने देंगे. नेता प्रतिपक्ष के अधिकारों के यह खिलाफ है आगे जाने की अनुमति देनी चाहिए. पुलिस का कदम कॉन्स्टिट्यूशन के खिलाफ है. हम संभल जाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं वहां क्या हुआ वहां के लोगों से मिलना चाहते हैं. मगर मेरे संवैधानिक अधिकार को मुझे दिया नहीं जा रहा है. यह नया हिंदुस्तान है संविधान को खत्म करने का हिंदुस्तान है अंबेडकर जी के संविधान को खत्म करने का हिंदुस्तान है मगर हम लड़ते रहेंगे." राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष

वहीं सांसद प्रियंका गांधी ने कहा राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने पर यूपी पुलिस और प्रशासन से अपील की गई है और कहा गया है राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और वो एक संवैधानिक पद पर हैं ,और वो आम जनता और नेता से अलग संवैधानिक अधिकार से वहां जाना चाह रहे हैं तो उन्हें जाने देना चाहिए.

प्रियंका गांधी (SOURCE: ETV BHARAT)

राहुल गांधी के संभल के प्रस्तावित दौरे को लेकर पहले ही यूपी गेट पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. यूपी गेट पर भारी बैरिकेडिंग की गई. वाहनों को चेक करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है.

गाजीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी (SOURCE: ETV BHARAT)

फिलहाल NH 9 की दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सभी लेंस पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है. राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. जमावड़ा लगते ही दोनों रोड का ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो चुका है. घंटों जाम में फंसे होने के चलते लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. जब इस बारे में इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनता की सहूलियत के लिए पर्याप्त फोर्स लगा दी गई है. वहीं पुलिस कर्मी लगातार ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नोएडाः किसान महापंचायत आज, पुलिस का सख्त पहरा, बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं किसान

ये भी पढ़ें- संभल दौरा LIVE; राहुल-प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका, कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग

नई दिल्ली: राहुल और प्रियंका गांधी गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली के लिए लौट गए हैं. वो संभल के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया. करीब एक घंटे तक उनका काफिल रुका रहा. इस दौरान भीषण जाम लग गया. मीडिया से बात करने के बाद राहुल और प्रियंका वापस लौट गए.

बता दें कि पुलिस की ओर से काफिले को रोकने के लिए चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाई गई है. इस वक्त गाजीपुर बॉर्डर पर सियासी घमासान मचा हुआ है. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी देखी गई.

संवाददाता शहजाद आबिद की रिपोर्ट (SOURCE: ETV BHARAT)

"हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस मना कर रही है हमें आगे जाने की अनुमति नहीं दे रही है. बतौर नेता प्रतिपक्ष मेरा अधिकार बनता है कि मैं संभल जा सकता हूं. मगर तब भी पुलिस मुझे रोक रही है. मैंने कहा है कि मैं अकेला जाने को तैयार हूं. पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं. मैंने अपनी बात पुलिस के सामने रखी लेकिन अकेले जाने की बात भी पुलिस ने एक्सेप्ट नहीं की. पुलिस हमसे कह रही है कि अगर कुछ दिनों में हम वापस आएंगे तो वह हमें जाने देंगे. नेता प्रतिपक्ष के अधिकारों के यह खिलाफ है आगे जाने की अनुमति देनी चाहिए. पुलिस का कदम कॉन्स्टिट्यूशन के खिलाफ है. हम संभल जाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं वहां क्या हुआ वहां के लोगों से मिलना चाहते हैं. मगर मेरे संवैधानिक अधिकार को मुझे दिया नहीं जा रहा है. यह नया हिंदुस्तान है संविधान को खत्म करने का हिंदुस्तान है अंबेडकर जी के संविधान को खत्म करने का हिंदुस्तान है मगर हम लड़ते रहेंगे." राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष

वहीं सांसद प्रियंका गांधी ने कहा राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने पर यूपी पुलिस और प्रशासन से अपील की गई है और कहा गया है राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और वो एक संवैधानिक पद पर हैं ,और वो आम जनता और नेता से अलग संवैधानिक अधिकार से वहां जाना चाह रहे हैं तो उन्हें जाने देना चाहिए.

प्रियंका गांधी (SOURCE: ETV BHARAT)

राहुल गांधी के संभल के प्रस्तावित दौरे को लेकर पहले ही यूपी गेट पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. यूपी गेट पर भारी बैरिकेडिंग की गई. वाहनों को चेक करने के बाद आगे जाने दिया जा रहा है.

गाजीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी (SOURCE: ETV BHARAT)

फिलहाल NH 9 की दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सभी लेंस पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है. राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. जमावड़ा लगते ही दोनों रोड का ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो चुका है. घंटों जाम में फंसे होने के चलते लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. जब इस बारे में इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनता की सहूलियत के लिए पर्याप्त फोर्स लगा दी गई है. वहीं पुलिस कर्मी लगातार ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नोएडाः किसान महापंचायत आज, पुलिस का सख्त पहरा, बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं किसान

ये भी पढ़ें- संभल दौरा LIVE; राहुल-प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोका, कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग

Last Updated : Dec 4, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.