मुंबई: 12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट से मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी, जिसे कई लोगों ने फिल्मों से उनकी रिटायरमेंट की घोषणा के रूप में समझा. सब समझने लगे कि विक्रांत इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं लेकिन अब विक्रांत ने अपनी पोस्ट पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरी पोस्ट को गलत तरीके से पढ़ा और समझा गया.
ब्रेक के बाद वापस आएंगे विक्रांत मैसी
हाल ही में मिडिया द्वारा इस पर सवाल पूछने पर एक्टर ने कहा, 'एक्टिंग ही वह सब कुछ है जो मैं कर सकता हूं, और इसने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास है. बस कुछ टाइम से मैं फीजिकल और मेंटली बर्न आउट हो चुका है इसीलिए कुछ टाइम के लिए छुट्टी लेना चाहता हूं. अपनी कला को बेहतर बनाना चाहता हूं. मेरी पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया कि मैं एक्टिंग छोड़ रहा हूं और रिटायर हो रहा हूं. मैं बस एक ब्रेक लेकर अपने आप पर और अपने परिवार पर ध्यान देना चाहता हूं. समय आने पर मैं वापस आऊंगा'.गलतफहमी को स्पष्ट करते हुए विक्रांत ने बताया कि वह एक्टिंग से पूरी तरह से रिटायरमेंट लेने के बजाय एक लंबा ब्रेक ले रहे हैं.
2025 में मिलेंगे आखिरी बार
बता दें कि विक्रांत मैसी पहले अपनी साइन की हुई फिल्मों का काम निपटाएंगे, उसके बाद ही वे ब्रेक लेंगे. उन्होंने पोस्ट में भी कहा कि 2025 में वे आखिरी बार मिलेंगे फिर वे ब्रेक लेंगे. उनकी पाइपलाइन में जीरो से स्टार्ट, आंखों की गुस्ताखियां और यार जिगरी जैसी फिल्में हैं. कथित तौर पर वे रणवीर सिंह के साथ मोस्ट अवेटेड डॉन 3 में भी नजर आ सकते हैं. उनकी द साबरमती रिपोर्ट 14 नवंबर 2024 को रिलीज हुई जिसमें उनके साथ राशि खन्ना और रिद्घी डोंगरा भी है. फिल्म अभी थिएटर में चल रही है.
विक्रांत मैसी ने टेलीविजन पर धूम मचाओ धूम शो से डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्हें बालिका वधू सीरीयल के साथ फेम मिला. इसके बाद उन्होंने 2013 में रणवीर सिंग और सोनाक्षी की लूटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने करियर में विक्रांत ने गिन्नी वेड्स सनी, हसीन दिलरुबा, 12th फेल, फिर आई हसीन दिलरुबा, द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं अब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने का अनाउंसमेंट कर फैंस को चौंका दिया. उन्होंने कहा वे आखिरी बार 2025 में स्क्रीन पर दिखेंगे जिसके बाद वे काम से ब्रेक ले रहे हैं.