सिवान: बिहार के सिवान में अग्निशमन पदाधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान अग्निशमन प्रभारी मुखिया राम अपने रूम में बीती रात सोने गए थे. सुबह उठकर परेड में शामिल नहीं हुए तो बाकी पदाधिकारियों के द्वारा उनकी तलाश की गई. तो पता चला कि अभी वह रूम के अंदर ही सोए हैं, जिसके बाद जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हो चुकी थी. शव बेड के नीचे पड़ा हुआ था, आनन-फानन में उन्हें सिवान सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-सिवान में व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत, हत्या मामले में आरोपी था मृतक
दो साल से थे सिवान में: अग्निशमन प्रभारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद अग्निशमन विभाग के अग्निक के पद पर तैनात शशिकांत मंडल ने बताया कि रोज की तरह सारे अग्निशमन अधिकारी एव बल परेड में शामिल होने सुबह पहुंचते हैं. हालांकि जब वह 6:30 बजे तक नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. जब उनका रूम खोल कर देखा गया तो रूम अंदर से बंद था और पदाधिकारी को सूचना देने के बाद रूम तोड़ा गया जिसके बाद उनका शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान मुखिया राम जो सासाराम जिले के निवासी बताए जा रहे हैं और यहां पर अग्निशमन सेवा में पिछले 2 साल से प्रभारी के पद पर थे.
"रोज की तरह सारे अग्निशमन अधिकारी एव बल परेड में शामिल होने सुबह पहुंचते हैं. हालांकि जब वह 6:30 बजे तक नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई. जब उनका रूम खोल कर देखा गया तो रूम अंदर से बंद था और पदाधिकारी को सूचना देने के बाद रूम तोड़ा गया जिसके बाद उनका शव बरामद हुआ."-अग्निक, अग्निशमन विभाग
पोस्टमार्टम के लिए भेज गया शव: बता दें कि अग्निशमन अधिकारी मुखिया राम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. यह आत्महत्या है या किसी ने हत्या कर दी है. फिलहाल सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान मोर्चरी भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि अग्निशमन सेवा पदाधिकारी प्रभारी की मौत हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है.