पटना: बिहार में बीपीएससी 70वीं परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है. लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी मंगलवार को राजभवन में नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात के बाद बिहार बंद करने का ऐलान किया. उन्होंने 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया और सभी राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील की. सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव से अनुरोध किया कि वे मामले का नेतृत्व करें और छात्रों को न्याय दिलाएं.
राज्यपाल से मिले पप्पू यादव: दरअसल, पप्पू यादव ने मंगलवार सुबह राजभवन पहुंचे और गवर्नर से मुलाकात की. उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों के बारे में विस्तार से बताया. राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में परीक्षा में अनियमितता के कई बिंदुओं का जिक्र था. पप्पू यादव ने बताया कि छात्र काफी परेशान हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. राज्यपाल ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
12 जनवरी को बिहार बंद : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में 12 जनवरी को बिहार बंद करने का घोषणा की. उन्होंने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद रहेगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस बंद में सहयोग की अपील की. वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव से उन्होंने आग्रह किया कि वे आगे आकर छात्रों के लिए आवाज उठाएं.
बिहार के नए राज्यपाल महोदय से मिलकर
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 7, 2025
BPSC की परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराने,
पूरी अनियमितता की जांच कराने का आग्रह किया
जल्द छात्रहित में फैसला नहीं लेगी सरकार तो
विवश हो हमलोग 12जनवरी युवा दिवस पर
बिहार बंद करेंगे!विवेकानंद जी के शब्दों में
लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रुकेंगे pic.twitter.com/O2vJjyzMlG
तेजस्वी करें आंदोलन की अगुवाई: सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का नेतृत्व तेजस्वी यादव करते हैं तो वे उनके साथ चलने को तैयार हैं. बीपीएससी में धांधलियों की शिकायत पहले भी आई है. कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है. अब 70वीं बीपीएससी का पूरा मामला अनियमितता से भरा है. इसके लिए वे तेजस्वी यादव से अपील कर रहे हैं कि वे इसका नेतृत्व करें.हमलोग उसके साथ खड़े हैं.
" राज्यपाल ने बीपीएससी मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का नेतृत्व तेजस्वी यादव करते हैं तो हम उनके साथ चलने को तैयार हैं."- पप्पू यादव, सांसद
पीके पर साधा निशाना: राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग मुद्दे से भटककर अपने राजनीतिक लाभ के लिए इसे इस्तेमाल कर रहे हैं. पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को गलत बताया और कहा कि जिस तरह से अभ्यर्थियों के आंदोलन में कूद पड़े और उसका राजनीतिक रंग देने का कोशिश किया वह पूरी तरह से गलत है.
ये भी पढ़ें
- प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, 6 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं PK
- 'श्रमजीवी पकड़कर चाचाजी नालंदा लौट जायेंगे' जन सुराज का नीतीश कुमार पर पोस्टर वार - PRASHANT KISHOR
- पटना की सड़कों पर उतरे पप्पू यादव, बोले- 'BPSC अभ्यर्थियों की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन'
- सचिवालय हाल्ट पर रेल चक्का जाम करने पहुंचे पप्पू यादव, बोले- 'लड़ते-लड़ते मरेंगे'
- BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग, पप्पू यादव का प्रदर्शन, धरने पर बैठे प्रशांत किशोर
- बिहार में इस दिन थम जाएंगे ट्रेन के पहिए, सड़क पर भी होगा सन्नाटा