ETV Bharat / state

फिर विवादों में सिवान जेल, कैदी को सुरक्षित रखने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठे, बॉडीगार्ड पर आरोप - ईटीवी भारत बिहार

सिवान जेल का वायरल वीडियो का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और मामला सुर्खियों में आ गया है. एक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजन का आरोप है कि उसके भाई को जेल में सुरक्षित रखने के लिए हर महीने जेल अधीक्षक के बॉडीगार्ड ने उनसे लाखों रुपये (Siwan Jail Bribe) लिए. अब पैसे नहीं देने पर कैदी को जान से मारने की धमकी मिल रही है.

Superintendent bodyguard accused of illegal extortion
Superintendent bodyguard accused of illegal extortion
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 4:21 PM IST

सिवान जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप

सिवान: बिहार का सिवान जेल फिर एक बार सुर्खियों में है. जेल का खेल फिर सामने आया है. दरअसल मंडल कारा अधीक्षक के अंगरक्षक (Jail Superintendent Bodyguard Taking Bribe) पर एक कैदी को जेल में सुरक्षित रखने के नाम पर कैदी के परिजनों से प्रत्येक माह मोटी रकम लेने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. (Siwan Jail Superintendent Bodyguard) वहीं सिवान मंडलकारा अधीक्षक संजीव कुमार का कहना है कि पैसे वसूलने वाला शख्स उनका बॉडीगार्ड नहीं है बल्कि सिपाही है जो जेल में ड्यूटी करता है.

पढ़ें- सिवान जेल में वसूली का खेल: बिकता है गांजा, चंपी कराते हैं सिपाही.. VIDEO वायरल

क्या है पूरा मामला: सिवान जेल (bodyguard accused of illegal extortion in siwan) में बन्द कैदी के भाई आदित्य कुमार ने सिवान मंडलकारा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नौतन थाना क्षेत्र के खलवां निवासी आदित्य कुमार राय ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष को आवेदन भी दिया है लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि उसका भाई साल 2021 से 420 के मामले में जेल में बंद है. उसके बाद जेल के काराधीक्षक संजीव कुमार के अंगरक्षक आशुतोष कुमार ने फोन किया और बताया कि तुम्हारे भाई को सुरक्षित और अच्छे तरीके से जेल में रखा जाएगा. इसके लिए तीस हजार रुपये प्रत्येक महीना देना होगा. जेल अधीक्षक के अंगरक्षक के द्वारा मोटी रकम की वसूली की जाती रही है. लेकिन अब रुपये नहीं देने पर मंडलकारा के पदाधिकारियों द्वारा बंदी से मारपीट की जाती है. एक से दूसरे सेल में भेजा जाता है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी मिल रही है.

लाखों रुपयों की वसूली: वहीं मिली जानकारी के अनुसार कैदी का भाई आदित्य कुमार बिना सोचे समझे प्रत्येक माह रुपए देने लगा. वह जेल के बाहर प्रत्येक माह आशुतोष कुमार को बुलाकर रुपए देने का काम करता था. जब आशुतोष कुमार रुपए लेने नहीं पहुंचता तो वह रुपए अकाउंट में पे फोन के द्वारा देने लगा.

"लगभग 4.5 लाख नगद दिया है. जिसमें से कुछ अंगरक्षक के अकाउंट में दिया डाला है और कुछ बाकी रह गए हैं. वहीं बाकी रुपए नहीं देने पर लगातार फोन कर परेशान किया जा रहा है. कई तरह की धमकी दी जा रही है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में हमने आवेदन दिया है लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है."- आदित्य कुमार, कैदी का भाई

"मामला संज्ञान में आया है. वह मेरा अंगरक्षक नहीं है. वह एक सिपाही है जो जेल में ड्यूटी करता है. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी."- संजीव कुमार, सिवान मंडलकारा अधीक्षक

पहले भी अवैध वसूली का वीडियो हो चुका है वायरल: सिवान मण्डलकारा में अवैध वसूली का खेल कोई नया नहीं है. कुछ माह पहले ही जेल में चम्पी, अवैध पैसे की वसूली, गांजा बेचने जैसा वीडियो वायरल हो चुका है. वायरल वीडियो मामले में तीन लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी जेल का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा लगता है कि पुलिस कर्मियों को किसी का डर नहीं है.

सिवान जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप

सिवान: बिहार का सिवान जेल फिर एक बार सुर्खियों में है. जेल का खेल फिर सामने आया है. दरअसल मंडल कारा अधीक्षक के अंगरक्षक (Jail Superintendent Bodyguard Taking Bribe) पर एक कैदी को जेल में सुरक्षित रखने के नाम पर कैदी के परिजनों से प्रत्येक माह मोटी रकम लेने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. (Siwan Jail Superintendent Bodyguard) वहीं सिवान मंडलकारा अधीक्षक संजीव कुमार का कहना है कि पैसे वसूलने वाला शख्स उनका बॉडीगार्ड नहीं है बल्कि सिपाही है जो जेल में ड्यूटी करता है.

पढ़ें- सिवान जेल में वसूली का खेल: बिकता है गांजा, चंपी कराते हैं सिपाही.. VIDEO वायरल

क्या है पूरा मामला: सिवान जेल (bodyguard accused of illegal extortion in siwan) में बन्द कैदी के भाई आदित्य कुमार ने सिवान मंडलकारा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नौतन थाना क्षेत्र के खलवां निवासी आदित्य कुमार राय ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष को आवेदन भी दिया है लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि उसका भाई साल 2021 से 420 के मामले में जेल में बंद है. उसके बाद जेल के काराधीक्षक संजीव कुमार के अंगरक्षक आशुतोष कुमार ने फोन किया और बताया कि तुम्हारे भाई को सुरक्षित और अच्छे तरीके से जेल में रखा जाएगा. इसके लिए तीस हजार रुपये प्रत्येक महीना देना होगा. जेल अधीक्षक के अंगरक्षक के द्वारा मोटी रकम की वसूली की जाती रही है. लेकिन अब रुपये नहीं देने पर मंडलकारा के पदाधिकारियों द्वारा बंदी से मारपीट की जाती है. एक से दूसरे सेल में भेजा जाता है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी मिल रही है.

लाखों रुपयों की वसूली: वहीं मिली जानकारी के अनुसार कैदी का भाई आदित्य कुमार बिना सोचे समझे प्रत्येक माह रुपए देने लगा. वह जेल के बाहर प्रत्येक माह आशुतोष कुमार को बुलाकर रुपए देने का काम करता था. जब आशुतोष कुमार रुपए लेने नहीं पहुंचता तो वह रुपए अकाउंट में पे फोन के द्वारा देने लगा.

"लगभग 4.5 लाख नगद दिया है. जिसमें से कुछ अंगरक्षक के अकाउंट में दिया डाला है और कुछ बाकी रह गए हैं. वहीं बाकी रुपए नहीं देने पर लगातार फोन कर परेशान किया जा रहा है. कई तरह की धमकी दी जा रही है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में हमने आवेदन दिया है लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है."- आदित्य कुमार, कैदी का भाई

"मामला संज्ञान में आया है. वह मेरा अंगरक्षक नहीं है. वह एक सिपाही है जो जेल में ड्यूटी करता है. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी."- संजीव कुमार, सिवान मंडलकारा अधीक्षक

पहले भी अवैध वसूली का वीडियो हो चुका है वायरल: सिवान मण्डलकारा में अवैध वसूली का खेल कोई नया नहीं है. कुछ माह पहले ही जेल में चम्पी, अवैध पैसे की वसूली, गांजा बेचने जैसा वीडियो वायरल हो चुका है. वायरल वीडियो मामले में तीन लोगों पर कार्रवाई भी हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी जेल का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा लगता है कि पुलिस कर्मियों को किसी का डर नहीं है.

Last Updated : Dec 19, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.