सिवान: स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के गृह जिले में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी है. जरूरत को देखते हुए यहां 100 से 200 यूनिट ब्लड होनी चाहिए थी. वहीं, ब्लड बैंक में मात्र 10 यूनिटी ही ब्लड मौजूद है. अस्पताल में किसी भी ग्रुप का खून पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रेड क्रॉस के सचिव रितेश कुमार सिंह ने बताया कि ब्लड बैंक में ब्लड स्टॉक पूरा नहीं होने की सबसे बड़ी वजह डोनर कि कमी है. यहां खून देने वालों से ज्यादा लेने वाले आते हैं. सिफारिश लेकर आने वाले को बिना डोनेट किये ही ब्लड मिल जाता है. उन्होंने बताया कि खून की कमी का सबसे बड़ा कारण बिना डोनर खून दिया जाना है.
लोग रक्तदान करने के प्रति नहीं दिखाते जागरूकता
रेड क्रॉस सचिव ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा कभी रक्तदान की पहल नहीं की जाती है. रेड क्रॉस समय समय पर रक्त दान शिविर आयोजित करती रहती है लेकिन लोग रक्तदान करने के प्रति जागरूकता नहीं दिखाते हैं. जिस कारण सिवान के ब्लड बैंक में खून की कमी होते जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे कई मुसलमान भाई ब्लड डोनर है. रमजान के कारण वो ब्लड नहीं दे पा रहें है जिससे परेशानी और बढ़ गई है.