सिवान: बिहार के सिवान में एक दुकानदार को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गयी, क्योंकि वह ग्राहक से पैसे मांग रहा था. ग्राहक त्रिपुरा में पोस्टेड SSB जवान है, जो अपने एक सहयोगी के साथ दुकान पर पकौड़ी खाने पहुंचा था. दोनों ने दुकान पर नाश्ता पानी किया और जब बिल के 80 रुपये भुगतान के लिए दुकानदार ने कहा तो उसे गोली (Shopkeeper Shot In Siwan) मार दी. दुकानदार के पैर में गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, पुलिस ने आरोपी एसएसबी जवान को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया पोखरा बाजार का है.
यह भी पढ़ें: OMG! पहले हाय हेलो किया, हाथ मिलाकर Happy New Year बोला, फिर युवक के सिर में मारी गोली...
पकौड़ी के पैसे मांगने पर मारी गोली: घायल की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया पोखरा निवासी छोटे लाल राम के रूप में हुई है. वह पोखरा बाजार पर पकौड़ी बेचता है. रविवार को आरोपी एसएसबी जवान उज्ज्वल कुमार पांडेय अपने किसी सहयोगी के साथ दुकान पर पहुंचा था. दोनों ने करीब 80 रुपये के पकौड़े खाए. जब दुकानदार छोटे लाल राम ने पैसे की मांग की तो एसएसबी जवान नाराज हो गया और उसे पिस्टल से गोली मार दी. इसके दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
आरोपी एसएसबी जवान गिरफ्तार: गोली दुकान के पैर में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में स्थानीय लोग घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर महराजगंज एसडीपीओ पोलसत कुमार पुलिस दलबल के साथ पहुंच गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकेबंदी की गयी. इसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपी उज्ज्वल कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए पिस्टल, दो मैगजीन, चार गोली और एक मोटरसाइकिल मिली है. दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस ने घायल का बयान दर्ज करा लिया है.