सिवान: जिले में मंगलवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. इसके साथ ही सिवान में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 470 हो गयी है. शहर के महादेवा से 2 मरीज, मौलेश्वरी चौक, कागजी मोहल्ला, गल्ला मंडी, पुरानी बजाजी और निराला नगर से 1-1 कोरोना मरीज के मिलने की सूचना है.
लोगों में भय का माहौल
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुरानी बजाजी से पति-पत्नी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. उसके बाद से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं युवक के भाई की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद लोगों में भय का माहौल है.
कोरोना पॉजिटिव की संख्या 470
बता दें सिवान में अभी तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 470 है. जिसमें 400 लोग कोरोना की जंग जीतकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. वहीं इस वायरस से सिवान में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में पहला केस 25 मार्च को नौतन प्रखंड के अंगौता गांव में मिला था. इसके बाद जिले के अन्य प्रखंडों से कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
रविवार को शहर के पुरानी बजाजी में पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जबकि दंपती की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार नया बाजार निवासी युवक ज्वेलरी कारीगरी का काम करता है और वो वर्तमान में निराला नगर में किराए के मकान में रहता था. उसे मुम्बई जाना था, जिसके जांच के लिए वो सिवान सदर अस्पताल गया. जहां जांच में पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाये गये. फिलहाल सभी 9 कोरोना संक्रमितों को शहर के डीएवी मोड़ पर आयुर्वेदिक कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.