ETV Bharat / state

सिवान में ट्रक ड्राइवर से मारपीट, 70.5 हजार रुपये की लूटे - सिवान में ट्रक ड्राइवर से मारपीट

सिवान में नए एसपी के आने के बावजूद आपराधिक घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर से लूट (Robbed From Truck Driver) की घटना को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर..

robbed from truck driver
सीवान में ट्रक चालक से लूट
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:32 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के पास की है. यहां दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियारों के बल पर ट्रक ड्राइवर से हजारों रुपये लूट (Bike Riding Criminals Looted in Siwan) लिए. पीड़ित ट्रक ड्राइवर की पहचान छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले अनिल कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली कर दी पूरी गाड़ी

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि छपरा जिले के डोरीगंज से बालू लेकर सिवान आया था. बालू गिराकर लौटने के क्रम में घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर पहले ट्रक को रोका और उसके बाद ड्राइवर को मारपीट कर घायल कर दिया. उसके बाद उससे 70.5 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को इलाज के लिए मैरवा अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. लोगों का आरोप है कि इस तरह आए दिन सिवान में बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है.

वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मैरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में शिक्षक के घर में लाखों की डकैती, सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के पास की है. यहां दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियारों के बल पर ट्रक ड्राइवर से हजारों रुपये लूट (Bike Riding Criminals Looted in Siwan) लिए. पीड़ित ट्रक ड्राइवर की पहचान छपरा जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाले अनिल कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें - बिहार में शराब की लूट, देखते ही देखते खाली कर दी पूरी गाड़ी

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि छपरा जिले के डोरीगंज से बालू लेकर सिवान आया था. बालू गिराकर लौटने के क्रम में घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर पहले ट्रक को रोका और उसके बाद ड्राइवर को मारपीट कर घायल कर दिया. उसके बाद उससे 70.5 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को इलाज के लिए मैरवा अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. लोगों का आरोप है कि इस तरह आए दिन सिवान में बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है.

वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही मैरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में शिक्षक के घर में लाखों की डकैती, सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.