सिवानः भगवान श्रीराम की जयंती पर सिवान में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस के दौरान जिले में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा पड़ा. इस दौरान लोगों के जय श्री राम के नारे से पूरा सिवान गूंज उठा.
रामनवमी के मौके पर हर ओर जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं. क्या बच्चे क्या महिलाएं और क्या बुजुर्ग हर लोग आज रामनवमी जुलूस में शामिल हो कर भगवान राम के जयकारे में शामिल हुए. यहां लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगा रामनवमी की बधाई दी. वहीं, इस मौके पर गाजे बाजे के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए लोग शहर के मुख्य चौक से गुजरे. शहर के हर चौक चौराहों पर महावीरी झंडा लहरा रहा था.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
गांधी मैदान से निकल कर जेपी चौक होते हुए बबुनिया मोड़, तलहट्टा बाजार, नगर थाना रोड से होकर मलेशरी चौक, कागजी मुहल्ला होते हुए दोबारा जेपी चौक आकर गांधी मैदान में जुलूस समाप्त होगा. इस दौरान जगह-जगह भक्तों द्वारा पानी, रसना का इंतजाम किया गया था. ताकि जो भक्त जुलूस में हैं, उन्हें कोई परेशानी न हो, वही सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई.