ETV Bharat / state

सिवान में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से किया छलनी, 24 घंटे के अंदर दूसरी वारदात को दिया अंजाम

सिवान में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद (Crime in Siwan) हैं. आए दिन बदमाश किसी ना किसी को अपना निशाना बना रहे हैं. अपराधियों ने 24 घण्टे के अंदर गोलीबारी की दूसरी घटना को अंजाम देते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर...

म
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:00 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer shot in Siwan) को गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. गोली व्यवसायी के पेट और हाथ में लगी है. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में कारोबारी को सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के लछमीपुर मोबाइल टावर (Lachmipur Mobile Tower) के पास की है.


ये भी पढ़ेंः क्राइम मीटिंग से क्या होगा! सिवान में पुलिस भी सुरक्षित नहीं.. पहले पूछा कैसे हैं सर.. फिर मार दी गोली..

अपराधियों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियांः बताया जाता है कि जमीन कारोबारी को उसके घर के पास ही गोलियों से भून डाला गया. अपराधियों ने कारोबारी को 4 गोली मारी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ सीपू पिता सचिन्तानन्द लछमीपुर स्थित मोबाइल टावर के पास खड़े थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार 4 की संख्या में आये अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं और हथियार लहराते हुए निकल गए. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी अपना काम करके फरार हो चुके थे.

घायल को किया गया पटना रेफरः वहीं, घटना के बाद घायल राजेश श्रीवास्तव उर्फ सीपू को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. कारोबारी के घायल होने की सूचना मिलते ही सिवान सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल चाल जाना. वहीं, सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा भी दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. गोलाबारी की इस घटना के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है लेकिन पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला क्लियर हो पायेगा.

24 घंटे में गोलीबारी की दूसरी घटनाः आपको बता दें कि सिवान में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. बताते चले कि 24 घंटे के अंदर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. इस घटना से 24 घंटे पहले ही मैरवा जमीन कारोबारी और पूर्व मुखिया को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था. ऐसा लगता है कि अपराधियों में प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है और प्रशासन क्राइम कंट्रोल में फेल दिख रही है.

सिवानः बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने बीती रात एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer shot in Siwan) को गोली मार दी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. गोली व्यवसायी के पेट और हाथ में लगी है. गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में कारोबारी को सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के लछमीपुर मोबाइल टावर (Lachmipur Mobile Tower) के पास की है.


ये भी पढ़ेंः क्राइम मीटिंग से क्या होगा! सिवान में पुलिस भी सुरक्षित नहीं.. पहले पूछा कैसे हैं सर.. फिर मार दी गोली..

अपराधियों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियांः बताया जाता है कि जमीन कारोबारी को उसके घर के पास ही गोलियों से भून डाला गया. अपराधियों ने कारोबारी को 4 गोली मारी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घटना उस वक्त हुई जब प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ सीपू पिता सचिन्तानन्द लछमीपुर स्थित मोबाइल टावर के पास खड़े थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार 4 की संख्या में आये अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं और हथियार लहराते हुए निकल गए. घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी अपना काम करके फरार हो चुके थे.

घायल को किया गया पटना रेफरः वहीं, घटना के बाद घायल राजेश श्रीवास्तव उर्फ सीपू को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. कारोबारी के घायल होने की सूचना मिलते ही सिवान सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल चाल जाना. वहीं, सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा भी दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. गोलाबारी की इस घटना के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है लेकिन पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला क्लियर हो पायेगा.

24 घंटे में गोलीबारी की दूसरी घटनाः आपको बता दें कि सिवान में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. बताते चले कि 24 घंटे के अंदर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. इस घटना से 24 घंटे पहले ही मैरवा जमीन कारोबारी और पूर्व मुखिया को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था. ऐसा लगता है कि अपराधियों में प्रशासन का खौफ खत्म हो गया है और प्रशासन क्राइम कंट्रोल में फेल दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.