ETV Bharat / state

सिवान मर्डर केस: युवती ने की बेवफाई, बौखलाए प्रेमी ने गला रेत उतारा मौत के घाट - bihar crime news

युवती का प्रेम-प्रसंग उसी गांव के युवक इबरार आलम के साथ चल रहा था. पढ़ाई के लिए कोलकाता गई युवती को किसी अन्य युवक से प्रेम हो गया. इसके बाद उसने इबरार से बात करनी बंद कर दी. इससे नाखुश इबरार पर खून सवार हो गया.

सिवान पुलिस
सिवान पुलिस
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 8:42 PM IST

सिवान: पुलिस ने युवती की गला रेतकर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पूरे मामले में युवती की बेवफाई से नाराज प्रेमी ने हत्या की बात कबूली है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं.

मामला 6 दिसंबर का है. जब हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर खजरौनी गांव में इंटर की एक छात्रा रंजना कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा था. इस कांड के बाद पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर हत्यारे की धरपकड़ के लिए छापेमारी और पूछताछ कर रही थी. एसपी नवीनचंद्र झा ने इस मामले में एक टीम का गठन कर जल्द से इस कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया था. टीम ने इस कांड के चार दिनों के अंदर ही खुलासा कर दिया है.

जानकारी देते एसपी

एसपी ने बताया घटनाक्रम
एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. मामले में युवती का प्रेम प्रसंग उसके गांव के ही युवक इबरार आलम के साथ चल रहा था. पढ़ाई के लिए कोलकाता गई युवती को किसी अन्य युवक से प्रेम हो गया. इसके बाद उसने इबरार से बात करनी बंद कर दी. इससे नाखुश इबरार पर खून सवार हो गया. वहीं, जब युवती अपने घर वापस लौटी तो इबरार ने उसे मिलने के लिए बुलाया और गला रेतकर हत्या कर दी.

सिवान: पुलिस ने युवती की गला रेतकर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पूरे मामले में युवती की बेवफाई से नाराज प्रेमी ने हत्या की बात कबूली है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं.

मामला 6 दिसंबर का है. जब हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर खजरौनी गांव में इंटर की एक छात्रा रंजना कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा था. इस कांड के बाद पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर हत्यारे की धरपकड़ के लिए छापेमारी और पूछताछ कर रही थी. एसपी नवीनचंद्र झा ने इस मामले में एक टीम का गठन कर जल्द से इस कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया था. टीम ने इस कांड के चार दिनों के अंदर ही खुलासा कर दिया है.

जानकारी देते एसपी

एसपी ने बताया घटनाक्रम
एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. मामले में युवती का प्रेम प्रसंग उसके गांव के ही युवक इबरार आलम के साथ चल रहा था. पढ़ाई के लिए कोलकाता गई युवती को किसी अन्य युवक से प्रेम हो गया. इसके बाद उसने इबरार से बात करनी बंद कर दी. इससे नाखुश इबरार पर खून सवार हो गया. वहीं, जब युवती अपने घर वापस लौटी तो इबरार ने उसे मिलने के लिए बुलाया और गला रेतकर हत्या कर दी.

Intro:एंकर : सीवान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सीवान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीवान पुलिस ने युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है एवं आरोपित को भी गिरफ्तार कर ली है साथ ही हत्या में प्रयुक्त समान एवं आरोपी के कपड़े को भी बरामद की है। बता दे कि सीवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर खजरौनी गांव में बीते शुक्रवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर एक इण्टर की छात्रा रंजना कुमारी(17 वर्षीय)की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के बारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। इसको लेकर परिजन सीवान में शव को लेकर बवाल भी किए थे एवं दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाए थे। जिसके बाद सीवान के एसपी नवीनचंद्र झा ने इस मामले में एक टीम का गठन कर जल्द से इस कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया था। टीम ने इस कांड की जांच की एवं चार दिन के अंदर मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में आज सीवान के एसपी नवीनचंद्र झा ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में हुआ है और उसकी हत्या उसका प्रेमी ही किया है। इन्होंने बताया कि मृतका रंजना कुमारी सन 2017 में अपने नानी के घर माहपुर के खजरौनी में मैट्रिक के परीक्षा देने आई थी। उसी दौरान घर के नजदीक के इबरार आलम पिता आलमगीर अंसारी से इसका प्रेम हुआ। मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद मृतका अपने पिता के साथ कलकत्ता चली गई थी। कलकत्ता जाने के बाद दोनों एक दूसरे से मोबाइल से बात करते थे। लेकिन करीब 6 माह तक लड़की अपने प्रेमी से कम बात कर रही थी एवं अपनी दूसरी प्रेम-प्रसंग की बात कलकत्ता में ही बता रही थी। जिसके कारण आरोपी काफी नाखुश रहता था। 30 नवंबर 2019 को मृतका रंजना अपने पहले प्रेमी इबरार को मेसेज कर बताई की वो नानी के घर आ रही है। तभी आरोपी इस बीच प्लान बना दिया कि उसकी हत्या कर देनी है। प्लान के अनुसार आरोपी इबरार आंदर बाजार से पॉलीथिन एवं चाकू खरीद कर लाया था एवं अपने घर रखा था। योजना के अनुसार लड़की से मिलने के काफी दबाव बनाने लगा जिसपर मृतका लड़की रंजना 6 दिसंबर 2019 को मिलने के लिए राजी हो गई। 6 दिसंबर की रात्रि 11:30 घर से निकलकर आरोपी इबरार से मिलने आई और दोनो घर के पास में ही जा कर बैठ गए एवं बात करने लगे। बात के दौरान आरोपी इमरान ने मृतका से बोला कि तुम कलकत्ता वाले प्रेमी को छोड़ दो तथा मुझसे शादी कर लो। जिसपर लड़की द्वारा इनकार किए जाने पर आरोपी मृतका को पटककर मुंह दबाकर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया तथा खरीदे गए पॉलीथिन में लड़की के शव को रखकर लड़की के बगल के गली में ले जाकर फेंक दिया तथा अपने पहने टीशर्ट जीन्स चाकू तथा मोबाइल को अपने घर के पास नाली में फेंक दिया था। इस बात का खुलासा लड़का के गिरफ्तारी के बाद हुआ। लड़का ने सारी बाते खुद स्वीकार किया है। जिसके पास से मोबाइल, हत्या में पहने गए कपड़े, चाकू बरामद किया गया है।
बाईट : नवीनचंद्र झा, एसपी, सीवानBody:With vo Conclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.