ETV Bharat / state

सीवान: कोरोना जांच कराने पहुंचे मरीज की रेडक्रॉस भवन परिसर में मौत - सीवान में कोरोना मरीज मौत

सीवान में कोरोना जांच कराने पहुंचे मरीज की रेडक्रॉस भवन परिसर में मौत हो गई. इस मामले में एएसडीएम अभिषेक कुमार चंदन ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की है.

Patient death in siwan
Patient death in siwan
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:51 PM IST

सीवान: सदर अस्पताल में सांस की परेशानियों को लेकर इलाज करवाने पहुंचे एक मरीज ने सोमवार को रेडक्रॉस भवन के मुख्य द्वार पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान जीरादेई के सिसहानी गांव निवासी अखिलेश कुमार राम के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: आपदा आयी तो सरकार की खुली नींद, कई साल से खाली पड़े हजारों पद पर नियुक्ति का दिया आदेश

सांस लेने में परेशानी
जानकारी के अनुसार अखिलेश राम को सांस लेने में परेशानी होने पर प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया. लेकिन प्राइवेट डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद परिजन उसको लेकर सदर अस्पताल इलाज करवाने के लिए पहुंचे.

"सदर अस्पताल की पर्ची बनवाकर जब डॉक्टर से दिखाने के लिए गये तो, कर्मचारियों ने कहा कि पहले बगल के रेड क्रास भवन में जाकर मरीज का कोरोना जांच करवाओ, उसके बाद इलाज होगा. परिजन मरीज को लेकर जांच कराने के लिए ले गये. सैंपल देने के बाद जब मरीज को लेकर निकल रहे थे. तभी रेड क्रास के गेट पर मरीज ने दम तोड़ दिया"- अशोक कुमार, मृतक के भाई

ये भी पढ़ें: पटना की सड़कों पर खुलेआम फेंके गए पीपीई किट और मास्क बीमारी को दे रहे न्योता

डीएम को दी गई जानकारी
लोगों ने इसकी शिकायत डीएम से की तो उन्होंने एएसडीएम अभिषेक कुमार चंदन को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा. उन्होंने जांच कराने आये लोगों और सदर अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की. लोगों का आरोप था कि पहले मरीज का इलाज किया जाता और उसके बाद जांच की जाती, तो उनकी जान बच सकती थी. वैसे अस्पताल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल के आपातकक्ष में जांच किट उपलब्ध कराया गया है.

सीवान: सदर अस्पताल में सांस की परेशानियों को लेकर इलाज करवाने पहुंचे एक मरीज ने सोमवार को रेडक्रॉस भवन के मुख्य द्वार पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान जीरादेई के सिसहानी गांव निवासी अखिलेश कुमार राम के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: आपदा आयी तो सरकार की खुली नींद, कई साल से खाली पड़े हजारों पद पर नियुक्ति का दिया आदेश

सांस लेने में परेशानी
जानकारी के अनुसार अखिलेश राम को सांस लेने में परेशानी होने पर प्राइवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया. लेकिन प्राइवेट डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद परिजन उसको लेकर सदर अस्पताल इलाज करवाने के लिए पहुंचे.

"सदर अस्पताल की पर्ची बनवाकर जब डॉक्टर से दिखाने के लिए गये तो, कर्मचारियों ने कहा कि पहले बगल के रेड क्रास भवन में जाकर मरीज का कोरोना जांच करवाओ, उसके बाद इलाज होगा. परिजन मरीज को लेकर जांच कराने के लिए ले गये. सैंपल देने के बाद जब मरीज को लेकर निकल रहे थे. तभी रेड क्रास के गेट पर मरीज ने दम तोड़ दिया"- अशोक कुमार, मृतक के भाई

ये भी पढ़ें: पटना की सड़कों पर खुलेआम फेंके गए पीपीई किट और मास्क बीमारी को दे रहे न्योता

डीएम को दी गई जानकारी
लोगों ने इसकी शिकायत डीएम से की तो उन्होंने एएसडीएम अभिषेक कुमार चंदन को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा. उन्होंने जांच कराने आये लोगों और सदर अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की. लोगों का आरोप था कि पहले मरीज का इलाज किया जाता और उसके बाद जांच की जाती, तो उनकी जान बच सकती थी. वैसे अस्पताल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल के आपातकक्ष में जांच किट उपलब्ध कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.