खगड़िया: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों के अंदर से कानून का डर खत्म हो गया है और यही कारण है कि आए दिन बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. मामूली विवाद में बड़ी वारदातों को अंजाम देने से पहले बदमाश एक बार भी सोच नहीं रहे हैं. ऐसा ही मामला खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सिगरेट और पान को लेकर हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.
खगड़िया में सिगरेट का पैसा मांगने पर विवाद: जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार में एक पान दुकानदार से एक दबंग युवक का विवाद हो गया. युवक ने सिगरेट और पान खाकर रुपये नहीं दिए. दुकानदार ने पैसे मांगे तो युवक ने धौंस दिखाते हुए दुकानदार का सिर फोड़ दिया.
दबंग युवक को दुकानदारों ने पीटा: पान दुकानदार को घायल देख स्थानीय दुकानदार आक्रोशित हो गए और एकजुट हो गए. गुस्साए दुकानदारों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की गई. भीड़ में से किसी ने युवक की मारपीट का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आधे घंटे लेट पहुंची पुलिस: बीच बाजार भीड़ भाड़ वाले इलाके में लगभग आधे घंटे तक हंगामा होता रहा, लेकिन किसी ने बीच बचाव का प्रयास नहीं किया. स्थानीय लोगों के द्वारा जब गोगरी थाना को फोन किया गया तो गोगरी थाना के पुलिस अधिकारी ने 112 पर फोन करने को कहा. लगभग आधे घंटे तक सड़क पर मारपीट की घटना हुई. बाद में पुलिस की गाड़ी आने के बाद मामला शांत करवाया गया.
SHO का बयान: खगड़िया के जमालपुर बाजार में हुई मारपीट मामले को लेकर गोगरी के SHO अजित कुमार ने बताया कि "इस मामले में दुकानदार जिसका सिर फोड़ा गया था, उसके आवेदन के आधार पर दबंग युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है."
ये भी पढ़ें
बिहार : 8 साल के बच्चे ने सिगरेट लाने से किया इनकार तो सिर में मारी गोली