ETV Bharat / state

सिवान में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत - ईटीवी न्यूज

सिवान में सड़क हादसे में एक बाइक सवार को बस ने कुचल दिया. बाइक पर एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. लोगों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

सिवान में सड़क हादसा
सिवान में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 7:02 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत (One Person Dead in Road Accident in siwan) हो गई. दूसरा व्यक्ति मामूली रूप से घायल है. घायल का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान बृजेश सिंह के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति का नाम अशोक कुमार है. घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि वे दोनों बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबरा से सिवान आ रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार से सिवान आ रही बस ने रौंद दिया. घटना माहपुर गांव के पास की है.

यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, परिवार संग बाल-बाल बचे लौरिया विधायक विनय बिहारी

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने जब हो हल्ला मचाया तो बस चालक बिगड़ती स्थिति को भांपते हुए बस छोड़कर फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने बस पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना के बाद लोगों ने आनन फानन में दोनों को उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के क्रम में बृजेश सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं घायल अशोक कुमार ने घर पर फोन कर जानकारी दी तब जाकर सिवान सदर अस्पताल बृजेश सिंह के परिजन पहुंचे. फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताते चलें कि बृजेश सिंह बाइक चला रहा था और पीछे अशोक कुमार बैठा था.

मौके पर मौजूद सामज सेवी श्रीनिवास यादव ने कहा कि इस तरह की घटना में दोषी ड्राइवरों का लाइसेंस कैंसिल करना चाहिए. ताकि उनमें कानून का डर पैदा हो और तेज रफ्तार से हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके. उन्होंने कहा कि सिवान में करीब हर माह मे 10 से ज्यादा सडक दुर्घटना का मामला आता है. जिसमें किसी ना किसी की जान चली जाती है. इसमें सबसे ज्यादा तेज रफ्तार की वजह से हादसे होते हैं. तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे में इजापा हो रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवानः बिहार के सिवान में तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत (One Person Dead in Road Accident in siwan) हो गई. दूसरा व्यक्ति मामूली रूप से घायल है. घायल का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान बृजेश सिंह के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति का नाम अशोक कुमार है. घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि वे दोनों बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबरा से सिवान आ रहे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार से सिवान आ रही बस ने रौंद दिया. घटना माहपुर गांव के पास की है.

यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, परिवार संग बाल-बाल बचे लौरिया विधायक विनय बिहारी

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने जब हो हल्ला मचाया तो बस चालक बिगड़ती स्थिति को भांपते हुए बस छोड़कर फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने बस पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना के बाद लोगों ने आनन फानन में दोनों को उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के क्रम में बृजेश सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं घायल अशोक कुमार ने घर पर फोन कर जानकारी दी तब जाकर सिवान सदर अस्पताल बृजेश सिंह के परिजन पहुंचे. फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताते चलें कि बृजेश सिंह बाइक चला रहा था और पीछे अशोक कुमार बैठा था.

मौके पर मौजूद सामज सेवी श्रीनिवास यादव ने कहा कि इस तरह की घटना में दोषी ड्राइवरों का लाइसेंस कैंसिल करना चाहिए. ताकि उनमें कानून का डर पैदा हो और तेज रफ्तार से हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके. उन्होंने कहा कि सिवान में करीब हर माह मे 10 से ज्यादा सडक दुर्घटना का मामला आता है. जिसमें किसी ना किसी की जान चली जाती है. इसमें सबसे ज्यादा तेज रफ्तार की वजह से हादसे होते हैं. तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे में इजापा हो रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.