सिवान: बिहार के सिवान में मारपीट (Fight in Siwan) के दौरान घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई. जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. बुधवार को दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना बसंतपुर थाना (Basantpur Police station) क्षेत्र के बसांव गांव की है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में खूनी संघर्ष में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
मुकदमा वापस लेने का दबाव: जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव गांव निवासी मनकेश कुमार और पंकज कुमार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में भी चल रहा है. ऐसे में मनकेश कुमार पक्ष के लोग पंकज कुमार पर मुकदमा वापस लेने का दवाब बना रहे थे. जिस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. इतने में मनकेश कुमार का भाई मन्नू कुमार ने धारदार हथियार से पंकज कुमार और उसके भाई प्रफुल्ल कुमार सिंह पर हमला कर दिया. जिसमें प्रफुल्ल कमार की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने जांच शुरू की: हमले में गंभीर रूप से घायल पंकज कुमार ने थाने में भाई की हत्या और महिलाओं के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में आधा दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है. बता दें कि इस हमले में घायल लोगों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में बैटरी चोरी करते पकड़ाया युवक, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP