सिवान: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का आगाज सिवान में हो चुका है. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जिलास्तरीय अधिकारियों को शपथ दिलाया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन नहीं चलायेंगे. इतना ही नहीं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की अपील भी की गयी.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर शहर के गोपालगंज मोड़ पर जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की गांधीगिरी दिखने को मिली. गुलाब का फूल बांटकर वाहन चालकों से नियम पालन की अपील की गई. बिना हेलमेट बाइक चलाने और बाइक पर ट्रिपल लोडिंग सवार को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई. और लोगों को जागरूक किया गया.
यह भी पढ़ें- लखीसराय डीएम ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रथ किया रवाना
वाहन चालकों को भेंट किए गुलाब के फूल
परिवहन विभाग और पुलिस की नसीहत पर लोगों ने कहा कि वह आगे से यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे. एमवीआई अर्चना कुमार ने वाहन चालकों से कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर ही वाहन चलाएं. नियमाें के उल्लंघन में सड़क दुर्घटना का डर सबसे अधिक होता है.