सिवान: जिले में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. शुक्रवार को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर से बबलू शर्मा, बुन्नीलाल शर्मा और फतेहपुर से अंशु सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके बाद इन तीनों की निशानदेही पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल, नौतन और गुठनी में छापेमारी की गई.
6 देशी कट्टा बरामद
इस दौरान बरहन में मुक्ति नाथ शर्मा के घर पर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया. यहां से पुलिस ने 6 देशी कट्टा, 2 बोरा अर्धनिर्मित हथियार और कुछ हथियार बनाने वाली मशीन भी बरामद किया.
हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
सिवान एसपी अभिनव कुमार, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, सिवान एसआईटी, नगर थाना, मुफ्फसिल थाना और महादेवा थाना पुलिस ने छापेमारी कर इस हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया. सिवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि मिनी गन फैक्टरी को पकड़ा गया है. इसके साथ ही जिले में कुछ और भी बड़े खुलासे किए जाएंगे.
हथियार की तस्करी
एसआईटी पुलिस ने बताया कि बुन्नीलाल शर्मा, बबलू शर्मा और अंशु सिंह हथियार की तस्करी करते हैं. वहीं मुक्तिनाथ शर्मा अवैध हथियारों को तैयार करता था और एजेंट के माध्यम से हथियारों की ये खेप मोटी रकम लेकर अपराधियों तक पहुंचाई जाती थी.