सिवानः लोक आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर सिवान का पुलिया घाट काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मौके पर घाट को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है. ये पेंटिंग्स अलग-अलग तरीकों से समाज को संदेश देने का काम कर रहे हैं.
स्थानीय पेंटर्स छठ घाट को मधुबनी पेंटिंग से सजा रहे हैं. यहां की दीवारें पूरी तरह से मधुबनी पेंटिंग से पट गयी हैं. इस पेंटिंग में आराध्य चित्रकला के कई लड़कियां और लड़के शामिल हैं. वहीं पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने का भी प्रयास किए जा रहे हैं.
नदी को स्वच्छ रखने का संदेश
दीवार पर भगवान सूर्य समेत विभिन्न तरह की कलाकृति कलाकारों द्वारा चित्रण किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को एक संदेश दिया जा रहा है कि हम लोग नदी को स्वच्छ रखें. अपने आसपास सफाई रखें ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो और हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकें. मालूम हो कि आज छठ व्रती अस्चलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्यं देंगे.