ETV Bharat / state

सिवान में ग्रामीण बैंक से 26 लाख की लूट, प्रत्यक्षदर्शी महिला ने कहा- 'अपराधी बोले चुपचाप बैठो, नहीं तो..'

बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने बैंक लूट (loot in siwan) की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंक से 26 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

loot in Uttar Bihar Gramin Bank in siwan
loot in Uttar Bihar Gramin Bank in siwan
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 2:26 PM IST

सिवान: सिवान में दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (loot in Uttar Bihar Gramin Bank in siwan) से हथियार के बल पर 26 लाख की लूट (twenty six lakhs loot in siwan) की गई है. लूट की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई है. स्टेशन रोड के समीप बैंक खुलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि 5 की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर मौके पर सिवान एसपी (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha) पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

हथियार के बल पर बैंक से लूट: बताया जाता है कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26 लाख 40 हजार रुपये की लूट की गई है. जैसे ही बैंक खुला 15 मिनट बाद हथियार से लैस होकर अपराधी बैंक में घुसे और हथियार मैनेजर पर तान दी. अपराधियों ने बैंक मैनेजर से लॉकर की चाबी की मांग की और नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी भी दी. डर से मैनेजर ने अपराधियों को लॉकर की चाबी दे दी. अपराधियों ने बड़े आराम से लॉकर को चाबी से खोला और उसमें रखे 26 लाख 40 हजार रुपए लूट कर फरार हो गये.

महिला को बनाया बंधक: वहीं बैंक में मौजूद एक महिला कस्टमर ने घटना का आंखों देखा हाल बताया. उन्होंने कहा कि बैंक का गेट खुला था. गेट के ही पास एक लड़का खड़ा था. गेट से हम देखे कि मैडम लोग को कुछ लोग पकड़कर बदसलूकी कर रहा था. हमने सोचा कि गेट से बाहर चले जाते हैं लेकिन उ लोग पकड़ लिया और कुर्सी पर बैठा दिया.

"हमको बोला कि चुपचाप बैठो कुछ नहीं करेंगे नहीं तो तुमको भी मार देंगे. पांच नौजवान लड़के थे. हाथ में उनके बंदूक था और मास्क पहने हुए था. हम तो बैठे ही रह गए. हम तो इतना डर गए कि उनके भागने पर पीछे से झांककर भी नहीं देखे."- प्रत्यक्षदर्शी

एसपी का बयान: लूट की इस घटना ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. घटना की जानकारी देते हुए सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण बैंक में करीब सवा दस बजे स्टूडेंट की तरह दिख रहे चार लड़के घुसे. लॉकर खोलकर करीब 26 लाख की लूट की. हम घटना की जांच में जुटे हैं. पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. वैज्ञानिक अनुसंधान और एफएसएल की टीम को लगाया गया है.

"जल्द ही इस घटना का पुलिस उद्भेदन कर लेगी. करीब 26 लाख की बैंक से लूट हुई है. दो महिलाओं को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था. बैंक के बाहर के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. अपराधियों के पास हथियार था."- शैलेश कुमार सिन्हा,एसपी, सिवान

पढ़ें- पूर्णिया: बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे CSP संचालक से लूट.. बदमाशों ने मारी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: सिवान में दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (loot in Uttar Bihar Gramin Bank in siwan) से हथियार के बल पर 26 लाख की लूट (twenty six lakhs loot in siwan) की गई है. लूट की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई है. स्टेशन रोड के समीप बैंक खुलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि 5 की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर मौके पर सिवान एसपी (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha) पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

हथियार के बल पर बैंक से लूट: बताया जाता है कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26 लाख 40 हजार रुपये की लूट की गई है. जैसे ही बैंक खुला 15 मिनट बाद हथियार से लैस होकर अपराधी बैंक में घुसे और हथियार मैनेजर पर तान दी. अपराधियों ने बैंक मैनेजर से लॉकर की चाबी की मांग की और नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी भी दी. डर से मैनेजर ने अपराधियों को लॉकर की चाबी दे दी. अपराधियों ने बड़े आराम से लॉकर को चाबी से खोला और उसमें रखे 26 लाख 40 हजार रुपए लूट कर फरार हो गये.

महिला को बनाया बंधक: वहीं बैंक में मौजूद एक महिला कस्टमर ने घटना का आंखों देखा हाल बताया. उन्होंने कहा कि बैंक का गेट खुला था. गेट के ही पास एक लड़का खड़ा था. गेट से हम देखे कि मैडम लोग को कुछ लोग पकड़कर बदसलूकी कर रहा था. हमने सोचा कि गेट से बाहर चले जाते हैं लेकिन उ लोग पकड़ लिया और कुर्सी पर बैठा दिया.

"हमको बोला कि चुपचाप बैठो कुछ नहीं करेंगे नहीं तो तुमको भी मार देंगे. पांच नौजवान लड़के थे. हाथ में उनके बंदूक था और मास्क पहने हुए था. हम तो बैठे ही रह गए. हम तो इतना डर गए कि उनके भागने पर पीछे से झांककर भी नहीं देखे."- प्रत्यक्षदर्शी

एसपी का बयान: लूट की इस घटना ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. घटना की जानकारी देते हुए सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण बैंक में करीब सवा दस बजे स्टूडेंट की तरह दिख रहे चार लड़के घुसे. लॉकर खोलकर करीब 26 लाख की लूट की. हम घटना की जांच में जुटे हैं. पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. वैज्ञानिक अनुसंधान और एफएसएल की टीम को लगाया गया है.

"जल्द ही इस घटना का पुलिस उद्भेदन कर लेगी. करीब 26 लाख की बैंक से लूट हुई है. दो महिलाओं को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था. बैंक के बाहर के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. अपराधियों के पास हथियार था."- शैलेश कुमार सिन्हा,एसपी, सिवान

पढ़ें- पूर्णिया: बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे CSP संचालक से लूट.. बदमाशों ने मारी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 13, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.