सिवान: जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के मालवीय चौक पर कुछ अपराधियों ने एक युवक से 15 हजार रुपये के साथ 2 मोबाइल फोन लूट लिए. पीड़ित मुकेश कुमार सोनी गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दिघौली का रहने वाला है. जहां वह सिवान में कबाड़ी का काम करता है.
पिस्टल दिखाकर लूटे पैसे
पीड़ित मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि वह तरवारा मोड़ से महादेवा जा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. जहां उसे पिस्टल दिखाकर 15 हजार रुपये के साथ 2 मोबाइल फोन लूट लिए.
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही महादेवा ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच करने में जुट गई है. जहां वह इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है.