सिवान: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे अब घरों में चोरी करने के साथ-साथ मंदिरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. जिले के रधुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार जमुना दास मठिया स्थित दुर्गा मंदिर से तीन चोरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा से जेवर साफ कर दिया है. इसकी भनक लगते ही पुजारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
पुजारी मंदिर में लगा रहे थे भोग
इस चोरी की घटना के दौरान मंदिर के पुजारी मंदिर में भगवान को भोग लगा रहे थे. इस दौरान चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही लाखों रुपये का जेवर लेकर फरार हो गए.
मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने के बाद भोग लगाकर मंदिर कक्ष का दरवाजा सटा दिया था. इसके बाद मठिया के अन्य देवी-देवताओं को भोग लगाने दूसरी ओर चले गए. दुर्गा मंदिर का गेट खुला देख पहले से घात लगाए तीन चोर मंदिर कक्ष में घुस कर गए और दुर्गा प्रतिमा से सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी कर भागने लगे. -बच्चा पाठक, पुजारी
दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
चोरी इस घटना के बाद जब तीनों चोर भागने लगे तो ग्रामीणों ने दो चोरों को खदेड़कर पकड़ लिया. जबकि एक चोर भागने में सफल रहा.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना रघुनाथपुर थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को अपने कब्जे में लेते हुए ग्रामीण और पुजारी से चोरी किए गए सामानों की जानकारी ली. ग्रामीणों ने हार, टिका, नथिया, झुमका, चूड़ी सहित अन्य आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसका अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपये बताया जा रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि पुलिस जांच मे जुटी हुई है. शीघ्र ही फरार चोर भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.