सीवान: जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोविड-19 से संबंधित टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के इंफोर्समेंट संबंधित कार्यों समीक्षा की.
जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा समीक्षा के क्रम में जिला स्तर पर शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम, जीविका, सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें- सीवान: सड़क के बीचों-बीच मिला आधुनिक देसी हथियार, जांच में जुटी पुलिस
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर कोरोना टीकाकरण का सम्पूर्ण दायित्व प्रखंड विकास पदाधिकारी का होगा. टीकाकरण के तीसरे चरण में पैतालीस से साठ वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति एवं 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है. पैतालीस से साठ वर्ष के गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए अपना आधार संख्या ,मोबाइल संख्या एवं चिकित्सकीय पुर्जा लाना अनिवार्य होगा.