सीवान: जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, कालाजार रोग, पोलियो अभियान, ई-औषधि पोर्टल पर उपलब्ध दवाओं की प्रविष्टि एवं स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हर-हाल में कोरोना टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये. इसमें किसी स्तर पर की गई कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नए मंत्रियों और उनके विभागों के साथ सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक
पहले चरण में 11908 लोगों का हुआ टीकाकरण
समीक्षा बैठक के दौरान कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जिले में लग रहे टीकाकरण के संबंध में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रथम डोज के लिए पंजीकृत कुल 14048 व्यक्तियों के सापेक्ष 11908 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. जो लक्ष्य का 85% है. टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए अभी तक 3157 व्यक्ति चिन्हित हैं. जिसमें से कुल 1682 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में DM की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक बैठक
जिलाधिकारी ने व्यक्त किया असंतोष
वहीं स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई के स्तर मानक के अनुकूल नहीं होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया. इस संबंध में संवेदक से कारण पूछा गया है. उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें गति लाने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त्त जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध दवाओं को ई-औषधि पोर्टल पर अविलंब प्रविष्टि का भी निर्देश दिया.