सीवानः बिहार महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. दूसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है. सिवान जिले के समाहरणालय स्थित बने नामांकन कक्ष में कई प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. साथ ही जिन नेताओं को पार्टी से टिकट नहीं मिला उन्होंने निर्दलीय पर्चा भरा.
कई दल के प्रत्याशियों ने किया नामांकन
सीवान सदर से वर्तमान विधायक ब्यासदेव प्रसाद ने बीजेपी से टिकट कटने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा. आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी, जीरादेई से भाकपा माले से अमरजीत कुशवाहा, दरौली से भाकपा माले के ही सत्यदेव राम, बड़हरिया से जेडीयू श्यामबहादुर सिंह, आरजेडी से बच्चा पांडेय ने नामांकन दाखिल किया. वहीं डीडीसी कार्यालय में दरौंदा से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित अनुराग उर्फ भोला सिंह ने निर्दलीय नामांकन किया.
'जनता ढूंढ रही नया विकल्प'
सीवान के महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से जन जन पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने अपना नामांकन पर्चा भरा. अभिषेक कुमार ने कहा इस बार जीत उनकी पार्टी की होगी और विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आएंगे. उन्होंने कहा कि महाराजगंज की जनता यहां के नेताओं से त्रस्त हो चुकी है और वह कोई नया विकल्प ढूंढ रही है.
सभा का आयोजन
एनडीए ने सीवान के महाराजगंज से हेम नारायण शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी को देखते हुए महाराजगंज में सभा का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी के नेताओं ने मंच साझा किया और हेम नारायण के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.
बागी हुए गोरिया कोठी विधायक
2015 विधानसभा चुनाव गोरिया कोठी के प्रत्याशी सत्यदेव सिंह राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से चुनकर आए थे. उन्होंने आरजेडी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. सत्यदेव सिंह ने महाराजगंज अनुमंडल में रालोसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया.
RJD पर टिकट खरीद-बिक्री का आरोप
सत्यदेव सिंह राष्ट्रीय जनता दल पर टिकट पर खरीद बिक्री का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय जनता दल अपने सिद्धांतों को तिलांजलि देती दिखाई दे रही है. सत्यदेव सिंह ने कहा कि उनका मकसद जनता का सेवा करना है.
तीन चरण में होंगे बिहार चुनाव 2020
बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरण में होने वाला है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.