ETV Bharat / state

सिवान: 3 टुकड़ों में कटा मिला मिठाई व्यवसायी का शव, 9 मार्च से था लापता - Dead body recovered of sweets businessman

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से लापता मिठाई व्यवसायी का शव 3 टुकड़ों में कटा हुआ मिला है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामाशीष गुप्ता के रूप में हुई. रामाशीष पिछले 9 मार्च से अपनी दुकान से लापता था.

मिठाई व्यवसायी का शव
मिठाई व्यवसायी का शव
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 7:42 PM IST

सिवान: जिले मेंं अपराध का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर सोन नदी पुल के पास का है, जहां एक मिठाई व्यवसायी का शव 3 टुकड़ों में कटा हुआ मिला है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, इस हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

'पिछले 9 मार्च से था गायब'
इस मामले में मृतक के भाई ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि उसके 55 वर्षीय भाई रामाशीष गुप्ता की मिठाई की दुकान है. वह अपने श्यामपुर बाजार स्थित मिठाई दुकान से पिछले 9 मार्च से गायब था. इस मामले में स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया गया था. मृतक रामाशीष गुप्ता की 7 बेटियां हैं. पिता की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच कर रही पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है अभी मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है. वहीं, मृतक के परिजनों ने कहा कि रामाशीष गुप्ता का अपहरण कर उनकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस को इस मामले में अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही है.

सिवान: जिले मेंं अपराध का मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर सोन नदी पुल के पास का है, जहां एक मिठाई व्यवसायी का शव 3 टुकड़ों में कटा हुआ मिला है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, इस हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

'पिछले 9 मार्च से था गायब'
इस मामले में मृतक के भाई ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि उसके 55 वर्षीय भाई रामाशीष गुप्ता की मिठाई की दुकान है. वह अपने श्यामपुर बाजार स्थित मिठाई दुकान से पिछले 9 मार्च से गायब था. इस मामले में स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया गया था. मृतक रामाशीष गुप्ता की 7 बेटियां हैं. पिता की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच कर रही पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है अभी मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है. वहीं, मृतक के परिजनों ने कहा कि रामाशीष गुप्ता का अपहरण कर उनकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस को इस मामले में अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, पुलिस अंधेरे में ही तीर चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.