सिवानः बिहार के सिवान में पूजा कराकर घर लौट रहे एक पुजारी काे बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर (Fearless criminals shot priest in Siwan) घायल कर दिया. यह मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया गया कि घायल रघुनाथपुर निवासी हरिनाथ पांडेय पेशे से पुजारी हैं और पूजा पाठ कराने का काम करते हैं. वह बीती रात रघुनाथपुर में एक जगह से पूजा कराकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर के पास अपराधियों ने मोटरसाइकिल रुकवाई और ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी.
ये भी पढ़ेः JDU नेता के पिता को अपराधियों ने मारी गोली
सदर अस्पताल में चल रहा पुजारी का इलाजः मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद पुजारी वहीं गिर पड़े और शोर मचाने लगे. इस दौरान अपराधी हथियार लहराते हुए आराम से वहां से चलते बने. घायल पुजारी ने फोन कर इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. इसके बाद आनन-फानन में लोग वहां पहुंचे और घायल पुजारी को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां उनका उपचार चल रहा है.
तीन की संख्या में थे अपराधीः मामले के बारे में जानकारी देते हुए घायल पुजारी हरिनाथ पाण्डेय ने बताया कि बगल के गांव से पूजा कराकर वह घर लौट रहे थे, तभी मीरपुर के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन की संख्या में बदमाश पहुंचे और गोली मार दी. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घायल पुजारी ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेः मोतिहारी में अपराधियों ने महिला मुखिया पर की फायरिंग