ETV Bharat / state

अपराधियों ने दस दिन पहले मांगी 10 लाख रंगदारी, नहीं देने पर सिवान के बड़े कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली

सिवान में एक कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार (Criminals Shot Cloth Merchant In Siwan) दी. 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बड़हरिया थाना इलाके की घटना बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर

कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली
कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:20 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एक बड़े कपड़ा व्यापारी को अपराधियों ने दस लाख रुपया (Crime In Siwan) रंगदारी नहीं देने पर गोली मार दी. घटना के बाद आस-पास के इलाके में भय का माहौल है. घयाल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बड़हरिया मेन रोड में अपाची बाइक से आये दो बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी मोहन गुप्ता को दो गोली मार दी. जिसमें से मोहन गुप्ता को एक गोली सीने में और दूसरी गोली हाथ में लगी है. गोली लगने के बाद वो वहीं गिर गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल मोहन गुप्ता को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) भेजा. जहां डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति बताते हुए उनको पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पटना में बदमाशों ने सरेआम एक कबाड़ व्यापारी को मारी गोली

रंगदारी नहीं देने पर मारी गोली : घायल मोहन गुप्ता के परिजनों ने बताया कि आज से दस रोज पहले मोहन गुप्ता से बदमाशों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर हत्या देने की धमकी भी दी थी. इसकी सूचना मोहन गुप्ता ने लिखित तौर पर बड़हरिया थाने में आवेदन दिया था. लेकिन उस समय उन्हें यह कह कर थाने से भेज दिया गया था कि डरने की बात नहीं है, कुछ नही होगा.

'जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो बदमाशों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ गया कि आज शुक्रवार यानी 4 नवंबर को शाम में अपाची से सवार दो की संख्या में बदमाश आ धमके और मोहन गुप्ता को गोली मार दी. मोहन गुप्ता उस वक्त अपनी दुकान को बंद कर अपने घर जामो रोड में जा रहे थे. तभी इस घटना को अंजाम देकर बदमाश आसानी से निकल गए.' - घायल कपड़ा व्यवसायी मोहन गुप्ता के परिजन

कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली : घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन काफी ज्यादा आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि अगर पुलिस समय से कार्रवाई की रहती तो आज यह घटना नही घटती होती. लोगों ने कहा कि अगर इनकी मौत होती है तो इसके जिम्मेदार बड़हरिया थाना के थानाध्यक्ष होंगे. सिवान सदर अस्पताल में नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित और समाजसेवी श्रीनिवास यादव भी घायल व्यवसायी से मिलने पहुंचे. और उनका हालचाल जाना.

सिवान: बिहार के सिवान में एक बड़े कपड़ा व्यापारी को अपराधियों ने दस लाख रुपया (Crime In Siwan) रंगदारी नहीं देने पर गोली मार दी. घटना के बाद आस-पास के इलाके में भय का माहौल है. घयाल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बड़हरिया मेन रोड में अपाची बाइक से आये दो बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी मोहन गुप्ता को दो गोली मार दी. जिसमें से मोहन गुप्ता को एक गोली सीने में और दूसरी गोली हाथ में लगी है. गोली लगने के बाद वो वहीं गिर गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल मोहन गुप्ता को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) भेजा. जहां डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति बताते हुए उनको पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पटना में बदमाशों ने सरेआम एक कबाड़ व्यापारी को मारी गोली

रंगदारी नहीं देने पर मारी गोली : घायल मोहन गुप्ता के परिजनों ने बताया कि आज से दस रोज पहले मोहन गुप्ता से बदमाशों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर हत्या देने की धमकी भी दी थी. इसकी सूचना मोहन गुप्ता ने लिखित तौर पर बड़हरिया थाने में आवेदन दिया था. लेकिन उस समय उन्हें यह कह कर थाने से भेज दिया गया था कि डरने की बात नहीं है, कुछ नही होगा.

'जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो बदमाशों का मनोबल इतना ज्यादा बढ़ गया कि आज शुक्रवार यानी 4 नवंबर को शाम में अपाची से सवार दो की संख्या में बदमाश आ धमके और मोहन गुप्ता को गोली मार दी. मोहन गुप्ता उस वक्त अपनी दुकान को बंद कर अपने घर जामो रोड में जा रहे थे. तभी इस घटना को अंजाम देकर बदमाश आसानी से निकल गए.' - घायल कपड़ा व्यवसायी मोहन गुप्ता के परिजन

कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली : घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन काफी ज्यादा आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि अगर पुलिस समय से कार्रवाई की रहती तो आज यह घटना नही घटती होती. लोगों ने कहा कि अगर इनकी मौत होती है तो इसके जिम्मेदार बड़हरिया थाना के थानाध्यक्ष होंगे. सिवान सदर अस्पताल में नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित और समाजसेवी श्रीनिवास यादव भी घायल व्यवसायी से मिलने पहुंचे. और उनका हालचाल जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.