सिवान: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में सीवान में अपराधियों ने युवती को सिर मे गोली मारकर (Criminals shot a girl in head At Siwan) जख्मी कर दिया है. गोलीबारी की इस घटना से जख्मी और उसका परिवार दहशत में है. घटना गोरेयाकोठी प्रखंड के करपलिया गांव के काली मंदिर के पास की है. जहां अज्ञात अपराधियों नें युवती को गोली मारकर फरार हो गया है. गंभीर स्थिति को देखते हुए असपास के लोगो नें आनन-फानन में जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया जंहा उसका उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें - भोजपुर में 24 घंटे के अंदर महिला समेत 2 की हत्या, बच्चे की हालत गंभीर
सिर में गोली मार कर भागे अपराधी: स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की सानी बसंतपुर गांव की बताई जा रही है, जिसकी पहचान सानी बसन्तपुर के शौकत अली की पुत्री वहीदा खातून कर रूप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अपराधी उसे सिर में गोली मार कर भाग गए और पीड़िता जख्मी होकर वहीं गिर गयी है. जिसके बाद लड़की को घायल अवस्था मे आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे है, जहां प्राप्त सूचना के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
प्रेम प्रसंग का मामला!: आपको बता दें कि वहीदा खातुन को सिर में गोली मारने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए, वही गांव में इस घटना को लेकर प्रेम प्रसंग की चर्चा है. जिससे यह घटना घटित हुई है. इस घटना के बाद परिवार वाले भी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और इसको कोई और घटना का रूप देकर मामले की लीपा पोती कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी इस घटना से बेखबर है.
यह भी पढ़ें: सीवान में हथियार लहराकर फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा भी बरामद