सिवान: बिहार के सिवान एक युवक फिल्मी अंदाज में बीच सड़क पर पिस्टल लहरा रहा था. तभी पुलिस ने देख लिया. उसके बाद तो उस शोहदे की शामत आ गई. पुलिस ने दौड़ा कर उस बदमाश को (criminal arrested with pistol in siwan) गिरफ्तार किया. युवक की पहचान रगड़गंज निवासी इंद्रजीत चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है. यह मामला दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज का है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः सिवान में अपराध की साजिश रच रहे 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
पुलिस को देखते हीं भागने लगा युवकः दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज में बीच सड़क पर एक युवक पिस्टल लहरा रहा था. तभी उसे पुलिस ने देख लिया और उसे दौड़ा कर पकड़ा. घटना के सम्बंध में महाराजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर दहशत फैलाने की नीयत से रगड़गंज मोड़ के सामने खड़ा है. इसके बाद एसआई दिलीप कुमार, एएसआई विनोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां देखा कि सुनील कुमार अपने हाथ में पिस्टल लेकर खड़ा है. पुलिस जैसे ही करीब पहुंची युवक वहां से पुलिस को देखकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस बल की मदद से युवक को खदेड़ कर पकड़ा गया.
दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था युवकः गौरतलब है कि पिस्टल के साथ जिस युवक को पुलिस ने पकड़ा है उस से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह उस इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था. उसने अपनी पहचान रगड़गंज निवासी इंद्रजीत चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में बताई. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस लेकर थाने पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट लगाकर उसे जेल भेज दिया.
क्या कहती है पुलिसः घटना के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस का यह अंदेशा है कि युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर खड़ा था. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक रगड़गंज थाना के पास पिस्टल लेकर खड़ा है.
"ऐसी सूचना मिली थी कि युवक हाथ में पिस्टल लेकर दहशत फैलाने की नीयत से रगड़गंज मोड़ के सामने खड़ा है. उसके बाद एक टीम को वहां भेजा गया. पुलिस को देखते ही युवक भागने की कोशिश करने लगा. तब पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा. युवक से पूछताछ की जा रही है'' - रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष, महाराजगंज थाना
ये भी पढ़ेंः सिवान में पिता का बेटों को फसल नुकसान करने से मना करना पड़ा महंगा, पीट-पीट कर ले ली जान