सिवान : बिहार के सिवान में लूट के दौरान गोलीबारी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से बाइक लूटने का प्रयास किया. लूट में असफल होने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से वह घायल हो गया. यह मामला जिले के नौतन थाना क्षेत्र का है. घायल की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी रामविलास यादव के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें :ज्वेलरी लूटकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों के खदेड़ा, सोना फेंककर फायरिंग करते फरार
युवक से बाइक छीनने का प्रयास : मामले को लेकर स्थानीय श्रीनिवास यादव ने बताया कि नरकटिया गांव के विवेक कुमार रामपुर की ओर से बाइक पर अपने घर नौतन जा रहा था. इसी दौरान रामगढ़ गांव के पास दो बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवाई, फिर हथियार दिखाकर मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने विवेक को गोली मार दी. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जब उस ओर दौड़े तो अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले.
युवक पीएमसीएच रेफर : घायल युवक को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां से स्थिति गंभीर देखते हुए घायल युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद नौतन थाना की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. नौतन थाना में नए थानाध्यक्ष के आए अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं और अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दे डाली.
"जिसको गोली लगी है उन लोगों के शराब कारोबारी होने की सूचना प्राप्त हो रही है. क्योंकि घटना स्थल से बिल्कुल पास में ही घायल का घर है. बाकी पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है". - अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष, नौतन थाना