सिवानः बिहार के सिवान में फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना तीन दिन पुरानी बतायी जा रही है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना उस वक्त की है, जब दुकान मालिक दुकान पर नहीं था. स्टाफ और कुछ ग्राहक मौजूद थे, तभी अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. हालांकि इस गोलीबारी में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. दुकान में रखे समान पर गोली लगने से टूट गए.
दो अपराधियों ने की फायरिंगः घटना सीवान शहर के पुराना किला मोड़ के पास की बतायी जा रही है. बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की शाम सिवान ग्लास हाउस नामक दुकान में फायरिंग की. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक बाइक पर दो अपराधी आए, जिसमें एक अपराधी सफेद रंग का जैकेट पहन रखा है. बाइक से उतरते ही हाथ में पिस्तौल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगता है.
इलाके में दहशत का माहौलः तीन राउंड फायरिंग करने के बाद धमकी देते हुए वापस चला जाता है. दूसरा अपराधी बाइक पर बैठा उसका इंतजार कर रहा है. जैसी ही फायरिंग कर अपराधी आता है, दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों अपराधी चेहरे पर नकाब बांधे थे, जिस कारण पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद की है.
"जमीन वीवाद को लेकर गोलीबारी की बात सामने आ रही है. घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. पराधी का मुंह बंधा, जिससे पहचान नहीं हो रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - सुदर्शन राम, नगर थाना प्रभारी
यह भी पढ़ेंः सिवान में अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे शॉप वर्कर्स, वारदात CCTV में कैद