ETV Bharat / state

मोदी के लिए सरयू किनारे धुनी रमाकर बैठ गए बाबा, सिद्धी के जरिए जीत दिलाने का किया दावा

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रहित में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक संत को बुलाया है. संत ने सरयू नदी के किनारे अग्नि की आहुति लगाकर बीचे में बैठ कर जाप शुरू कर दिया है.

मोदी की जीत के लिए जाप करते साधू
author img

By

Published : May 6, 2019, 2:49 PM IST

Updated : May 6, 2019, 3:07 PM IST

सिवान: मई के महीने में एक तरफ मौसम गर्म है तो वहीं लोकसभा चुनाव ने भी राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. इसी बीच मोदी समर्थक एक साधू की तस्वीर सामने आई है जो नरेंद्र मोदी की जीत के लिए हवन-पूजन कर रहे हैं. पूरा मामला सिवान जिले के सिसवन थाना के जयी छपरा गांव के सरयू नदी के किनारे का है.

ग्रामीणों ने बुलाया है बाबा को

ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने राष्ट्रहित में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक संत को बुलाया है. संत ने सरयू नदी के किनारे अग्नि की आहुति लगाकर बीचे में बैठ कर जाप शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का मानना है कि बाबा अपनी सिद्धी से नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत से चुनाव जिताएंगे.

मोदी की जीत के लिए हवन की तैयारी करते संत

सिद्धी से बाबा बनाएंगे मोदी सरकार

यहां बाबा दिन चढ़ने के साथ ही अपने चारों तरफ अग्नि को जलाते हैं और अपने तंत्र-मंत्र से पूजा-पाठ कर अपने शरीर में भस्म लगाते हैं और फिर बाबा चढ़ती धूप में बैठकर मोदी सरकार को जीत दिलाने के लिए अपनी सिद्धि द्वारा मंत्रों के साथ जाप करते हैं.

पांचवें चरण की वोटिंग जारी

बता दें कि बिहार की पांच सीट हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में मतदान प्रक्रिया चल रही है. देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. वहीं, बिहार में सभी लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई.

सिवान: मई के महीने में एक तरफ मौसम गर्म है तो वहीं लोकसभा चुनाव ने भी राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. इसी बीच मोदी समर्थक एक साधू की तस्वीर सामने आई है जो नरेंद्र मोदी की जीत के लिए हवन-पूजन कर रहे हैं. पूरा मामला सिवान जिले के सिसवन थाना के जयी छपरा गांव के सरयू नदी के किनारे का है.

ग्रामीणों ने बुलाया है बाबा को

ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने राष्ट्रहित में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक संत को बुलाया है. संत ने सरयू नदी के किनारे अग्नि की आहुति लगाकर बीचे में बैठ कर जाप शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का मानना है कि बाबा अपनी सिद्धी से नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत से चुनाव जिताएंगे.

मोदी की जीत के लिए हवन की तैयारी करते संत

सिद्धी से बाबा बनाएंगे मोदी सरकार

यहां बाबा दिन चढ़ने के साथ ही अपने चारों तरफ अग्नि को जलाते हैं और अपने तंत्र-मंत्र से पूजा-पाठ कर अपने शरीर में भस्म लगाते हैं और फिर बाबा चढ़ती धूप में बैठकर मोदी सरकार को जीत दिलाने के लिए अपनी सिद्धि द्वारा मंत्रों के साथ जाप करते हैं.

पांचवें चरण की वोटिंग जारी

बता दें कि बिहार की पांच सीट हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में मतदान प्रक्रिया चल रही है. देशभर में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. वहीं, बिहार में सभी लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई.

Intro:चढ़ती देश में गर्मी और लोकसभा का चुनाव अपने चरम पर है और घर पाटी अपने जीत के दावे कर रही है। और जीतने के लिए तरह तरह के बयान बाजी तथा तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। बात मंदिर की हो बात मस्जिद की हो या बात किसी जाति धर्म से जुड़ी हो ।इसी चुनाव में मोदी को विजई बनाने के लिए इन सब से परे कुछ ग्रामीण यज्ञ करा रहे हैं। जहां तपती धूप में जब गर्मी का पारा 40डिग्री से 45 डिग्री रहता है।  तब संत द्वारा चारों तरफ अग्नि की आहूत कर बीच में बैठकर घंटों मोदी को जिताने के लिए साधना किया जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि वह बाबा को अपने गांव इसलिए बुलाए हैं कि बाबा अपने सिधी से मोदी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जिताएंगे और देश में मोदी का राज स्थापित करेंगे ।बाबा भी  अपने तपस्या से राष्ट्र हित की बात करते हैं और राष्ट्रहित में तब करने की बात को दोहराते हैं। यह सारा माजरा सिवान जिले के सिसवन थाना के जयी छपरा गांव के सरयू नदी के किनारे   चल रहा है जहां बाबा दिन चढ़ने का साथी अपने चारों तरफ आग के अग्नि को जलाते हैं और अपने तंत्र मंत्र से पूजा पाठ कर अपने शरीर में भस्म रमाए बाबा चढ़ती धूप में बैठकर मोदी सरकार को विजई बनाने के लिए अपने सिद्धि द्वारा मंत्रों के साथ तप करते हैं।



बाईट ग्रामीण आनंद पाण्डेय


बाईट  सन्त




Body:NA


Conclusion:NA
Last Updated : May 6, 2019, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.