सिवान: जिले के लालगढ़ जनपद में पंजाब के लिए निकले एक मजदूर की रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक लालगढ़ निवासी जितेंद्र गिरी कुछ लोगों के साथ रोजी-रोटी की तलाश में अपने घर से पंजाब के लिए निकले थे. वहीं रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. क्रूजर गाड़ी से 16 मजदूर सिवान से पंजाब के अंबाला जा रहे थे.
घटना के बारे में मृतक के बेटे पवन ने बताया कि उसके पिता सोमवार सुबह कुछ मजदूरों को लेकर पंजाब से आई कंपनी की गाड़ी से निकले. वहीं कुछ ही घंटे बाद खबर आई कि रास्ते में गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें उसके पिता की मौत हो गई. बता दें कि जितेंद्र गिरी अपने घर में कमाने वाले इकलौते व्यक्ति थे. घर में पत्नी के अलावा उनके तीन बच्चे हैं.
सरकार से आर्थिक मदद की मांग
हादसे के बाद से जितेंद्र गिरी का पूरा परिवार सदमे में है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों में भी शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जितेंद्र गिरी बहुत ही गरीब व्यक्ति था. लॉकडाउन की वजह से बहुत दिनों से घर पर था.वहीं कंपनी से बुलावे की खबर आते ही वह अपने कुछ दोस्तों को लेकर काम के सिलसिले में पंजाब के लिए निकला. जहां रास्ते में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. वहीं लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जितेंद्र गिरी के परिवार आर्थिक मदद की जाए, ताकि उसके परिवार का भरण-पोषण हो सके.