सीवान: कोविड-19 से बचाव के लिए 16 जनवरी से होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारी तेजी से की जा रही है. इसके लिए विभाग ने साढ़े चार लाख सीरिंज उपलब्ध करा दिया है. सीरिंज का खेप मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित जिला प्रतीक्षण पदाधिकारी के वैक्सीन भंडार में पहुंच चुका है.
कोरोना टीकाकरण के लिए जिला समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. बैठक के बाद जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने कहा "टीकाकरण के बाद टीकाकरण जनित कचरे के निस्तारण के लिए तैयारी की जा चुकी है. जिला में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लगातार जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के माध्यम से इसकी समीक्षा जिला और प्रखंड स्तर पर की जा रही है. कोविड पोर्टल पर सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों के 15718 कर्मियों का निबंधन किया जा चुका है, जिनमें 1672 निजी स्वास्थ्य कर्मी हैं."
आठ स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगा टीका
कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी, दरौली, हसनपुरा, हुसैनगंज, बसंतपुर, अनुमंडलीय अस्पताल महराजगंज और सदर अस्पताल सीवान समेत दो निजी स्वास्थ्य संस्थानों को चिह्नित किया गया है. टीकाकरण 16 जनवरी से आरंभ होगा. सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक टीका लगाया जाएगा.
दवाओं के साथ तैनात रहेगी टीम
जिला और प्रखंड स्तर पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. टीकाकरण स्थल पर टीम एम्बुलेंस, ऑक्सीजन और अन्य दवाओं के साथ तैनात रहेगी. सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और प्रखंड स्वास्थ्य संस्थानों में एईएफआई कॉर्नर बनाया गया है, जिससे मरीज को तुरंत इलाज मिल सके.