सिवान: बिहार में अवैध बालू खनन और बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सिवान में भी बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. आज सुबह से ही अवैध बालू के परिचालन और ओवरलोड ट्रकों पर छापेमारी की गयी. जिससे बालू लदे ट्रक चालकों में हड़कम्प मंचा गया.
ये भी पढे़ं- Saran News: छपरा में 20 ट्रकों से 1 करोड़ का जुर्माना, परिवहन और खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई
ओवरलोड ट्रकों को किया गया जब्त: आपको बता दें कि इस छापेमारी में 28 ट्रकों को पकड़ा गया है. छापेमारी चाप ढाला से दरौंदा के सीमा तक किया गया. रोजाना ओवर लोडिंग बालू ट्रक एक लंबी लाइन लगाकर चांप ढाला से लेकर दरौंदा थाना के समीप तक खड़े नजर आ जाएंगे. सभी जब्त ट्रकों को दरौंदा थाना में रखा गया है. जब्ती के बाद माइनिंग एक्ट और परिवहन विभाग के नियम के तहत फाइन और दंड आरोपित करने की प्रक्रिया की जा रही है.
छापेमारी में कौन-कौन पदाधिकारी रहे मौजूद: आपको बता दें कि ट्रक चालकों द्वारा काफि दिन से ओवर लोडिंग कर बालू लाये जाते हैं. जिनसे वह मोटी कमाई करते हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर जमकर छापेमारी चली. जिसमें छापेमारी के दौरान सिवान जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, सिवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, महराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी केशव पासवान, परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक संतोष कुमार और खनिज विभाग के निरीक्षक मौजूद थे. पदाधिकारियों ने बताया कि अवैध बालू खनन और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.