ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह? - CHAMPIONS TROPHY 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान किसे सौंपी गई है? पढे़ं पूरी खबर.

Australia squad for Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 13, 2025, 10:16 AM IST

नई दिल्ली : मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और 2 बार के चैंपियंस ट्रॉफी विजेता ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रोविजनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में 2 खिलाड़ियों को आईसीसी इवेंट के लिए मेडन कॉल-अप मिला है. वहीं, सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क टीम का हिस्सा नहीं हैं.

पैट कमिंस होंगे कप्तान
टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में सौंपी गई है. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया. भारत के खिलाफ कमिंस को लगी गंभीर टखने की चोट के बावजूद उन्हें कप्तान बनाया गया है. हालांकि, उनकी चोट को लेकर अभी तक कोई मेडिकल अपडेट नहीं आया है और इस आईसीसी टूर्नामेंट में उनके खेलना अभी कंन्फर्म नहीं है.

मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को मौका
मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को पहली बार ICC इवेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने भी टीम में अपनी जगह बनाई है. इस तिकड़ी ने वनडे विश्व कप 2023 जीतने वाली टीम में से डेविड वार्नर, कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट को रिप्लेस किया है.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क बाहर
इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में उल्लेखनीय रूप से सभी चौंकाने वाली बात यह है कि टीम से सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बाहर रखा गया है. यह सलामी बल्लेबाज 2024 में अपने वनडे डेब्यू के बाद से इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है. उन्होंने वनडे में 5 मैचों में 17.40 की औसत से केवल 87 रन बनाए हैं. इसी कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है.

13 फरवरी तक हो सकता है बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार इस खिताब के इरादे से मैदान पर उतरेगी. यह भी बता दें कि अभी यह प्रोजिवजल टीम घोषित हुई है. आईसीसी नियमों के अनुसार कोई भी टीम गुरुवार, 13 फरवरी तक अपने स्कवाड में बदलाव कर सकती है. 13 फरवरी को आईसीसी आधिकारिक रूप से सभी टीमों का ऐलान करेगा.

टीम को लेकर क्या बोले जॉर्ज बेली
टीम के चयन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, 'यह एक संतुलित और अनुभवी टीम है, जिसके प्रमुख खिलाड़ी पिछले वनडे वर्ल्ड कप, वेस्टइंडीज सीरीज और पिछले साल के ब्रिटेन दौरे और हाल ही में पाकिस्तान की घरेलू सीरीज में शामिल रहे हैं'.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल :-

  • 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
  • 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
  • 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
  • 4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
  • 5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर
  • 9 मार्च: फाइनल, लाहौर या दुबई

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और 2 बार के चैंपियंस ट्रॉफी विजेता ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रोविजनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में 2 खिलाड़ियों को आईसीसी इवेंट के लिए मेडन कॉल-अप मिला है. वहीं, सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क टीम का हिस्सा नहीं हैं.

पैट कमिंस होंगे कप्तान
टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में सौंपी गई है. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया. भारत के खिलाफ कमिंस को लगी गंभीर टखने की चोट के बावजूद उन्हें कप्तान बनाया गया है. हालांकि, उनकी चोट को लेकर अभी तक कोई मेडिकल अपडेट नहीं आया है और इस आईसीसी टूर्नामेंट में उनके खेलना अभी कंन्फर्म नहीं है.

मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को मौका
मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी को पहली बार ICC इवेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने भी टीम में अपनी जगह बनाई है. इस तिकड़ी ने वनडे विश्व कप 2023 जीतने वाली टीम में से डेविड वार्नर, कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट को रिप्लेस किया है.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क बाहर
इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में उल्लेखनीय रूप से सभी चौंकाने वाली बात यह है कि टीम से सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बाहर रखा गया है. यह सलामी बल्लेबाज 2024 में अपने वनडे डेब्यू के बाद से इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है. उन्होंने वनडे में 5 मैचों में 17.40 की औसत से केवल 87 रन बनाए हैं. इसी कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है.

13 फरवरी तक हो सकता है बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार इस खिताब के इरादे से मैदान पर उतरेगी. यह भी बता दें कि अभी यह प्रोजिवजल टीम घोषित हुई है. आईसीसी नियमों के अनुसार कोई भी टीम गुरुवार, 13 फरवरी तक अपने स्कवाड में बदलाव कर सकती है. 13 फरवरी को आईसीसी आधिकारिक रूप से सभी टीमों का ऐलान करेगा.

टीम को लेकर क्या बोले जॉर्ज बेली
टीम के चयन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, 'यह एक संतुलित और अनुभवी टीम है, जिसके प्रमुख खिलाड़ी पिछले वनडे वर्ल्ड कप, वेस्टइंडीज सीरीज और पिछले साल के ब्रिटेन दौरे और हाल ही में पाकिस्तान की घरेलू सीरीज में शामिल रहे हैं'.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल :-

  • 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
  • 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
  • 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
  • 4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
  • 5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर
  • 9 मार्च: फाइनल, लाहौर या दुबई

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.