सीतामढ़ी: परीक्षा केंद्र में मोबाइल तक ले जाने की मनाही होती. सभी स्टूडेंट को कई लेयर की चेकिंग से होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन, सीतामढ़ी के एक छात्र न सिर्फ परीक्षा हॉल में मोबाइल लेकर पहुंचा बल्कि उससे रील भी बना ली. फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. दरअसल, सीतामढ़ी में वीडियो रिल्स बनाकर वायरल किया(Viral Video Of Reels In Sitamarhi) है. जिले में स्नातक थर्ड पार्ट का एग्जाम चल रहा है. इसी एग्जाम के एक सेंटर से वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि यह वीडियो किसी एक छात्र ने अपने एग्जामिनेशन सेंटर के अंदर से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जिसके बाद वीडियो में एग्जाम कॉपी सहित अंकपत्र भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: CM नीतीश के पूर्व MLA का 'डर्टी डांस', नर्तकियों संग खूब लचकाई कमर
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल है वर्जित: दरअसल नियमानुसार राज्य के किसी भी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाना वर्जित माना जाता है. इसके बावजूद छात्र के द्वारा परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाया जाता है. और तो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया जाता है. बताया जात है कि यह वीडियो जिला मुख्यालय के राम सकल सिंह साइंस कॉलेज का है. जहां छात्र के द्वारा परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा देते समय वीडियो रिल्स बनाकर उसे भोजपुरी गाने के साथ रीमिक्स कर अपलोड किया गया है. जिसमें छात्र के द्वारा अपने एडमिट कार्ड का भी वीडियो बनाया गया है.
जांच कर की जाएगी कार्रवाई: इधर मामले के बारे में राम सकल सिंह साइंस कॉलेज के प्रधान लिपिक मुन्ना कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. प्राचार्य के द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया गया है. इस वीडियो के रिल्स को देखकर छात्र को चिन्हित किया जाएगा और छात्र पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उन्होंने बताया कि इसकी भी जांच की जाएगी कि छात्र ने किस प्रकार से मोबाईल फोन को परीक्षा केंद्र में लेकर गया है.
"वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. इस मामले की जांज प्रचार्य के द्वारा की जाएगी. प्राचार्य ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है. इस वीडियो के रिल्स को देखकर छात्र को चिन्हित किया जाएगा और छात्र पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी".- मुन्ना कुमार, प्रधान लिपिक
पढ़ें- शराबबंदी की खुली पोल : 2022 को भुलाने के लिए छककर पी दारू, लड़खड़ाते नजर आए लोग