ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौक पर हुई मौत

जिले के एनएच-77 पर सिलिंडर लदे ट्रक ने सुभई से आ रहे मोहम्मद जहांगीर अंसारी को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

77
77
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 3:14 AM IST

सीतामढ़ी: बुधवार को डुमरा थाना क्षेत्र के एनएच- 77 पर सुभई चौक के पास मुजफ्फरपुर से तेजी से आ रही एक ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डुमरा थानाध्यक्ष को दी.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी: परतापुर गांव में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने शव जलाने का किया प्रयास

परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद और दारोगा रामजी राय के साथ सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस नेशव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, परिजनों को मौत सूचना मिलने के बाद रो- रो कर बुरा हाल है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी उर्दू मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर अंसारी के रूप में की गई.

परिजनों ने नहीं दर्ज कराया मामला
वहीं, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि इंडियन गैस की ट्रक ने सुभई से आ रहे मोहम्मद जहांगीर अंसारी को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी: संविदा चालक ने सदर SDO पर लगाया मारपीट का आरोप, DM से की शिकायत

सीतामढ़ी: बुधवार को डुमरा थाना क्षेत्र के एनएच- 77 पर सुभई चौक के पास मुजफ्फरपुर से तेजी से आ रही एक ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डुमरा थानाध्यक्ष को दी.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी: परतापुर गांव में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने शव जलाने का किया प्रयास

परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद और दारोगा रामजी राय के साथ सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस नेशव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, परिजनों को मौत सूचना मिलने के बाद रो- रो कर बुरा हाल है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के राजोपट्टी उर्दू मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर अंसारी के रूप में की गई.

परिजनों ने नहीं दर्ज कराया मामला
वहीं, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि इंडियन गैस की ट्रक ने सुभई से आ रहे मोहम्मद जहांगीर अंसारी को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी: संविदा चालक ने सदर SDO पर लगाया मारपीट का आरोप, DM से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.