सीतामढ़ीः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश और जिले में लॉक डाउन किया गया है. इसके बावजूद दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. लेकिन वह अपना मेडिकल टेस्ट नहीं करा रहे और ना ही इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि को दे रहे हैं. लिहाजा ग्रामीण डरे सहमे है. उन्हें चिंता सता रही है कि लोग दूसरे प्रदेशों से आए हैं और बिना स्क्रीनिंग कराए ही अपने परिवारों के साथ गांव में रह रहे हैं. इसलिए ग्रामीण मानसिक रूप से परेशान है.
ग्रामीण मानसिक रूप से परेशान
वहीं, सद्दाम नामक युवक ने बताया कि वह काठमांडू में रहता है और लॉक डाउन के बाद वह भारतीय सीमा के अंदर होते हुए अपने गांव चंदौली पहुंच गया. लेकिन इस दौरान कहीं भी मेडिकल टीम ने उसका स्क्रीनिंग नहीं किया और न ही सद्दाम ने खुद अस्पताल जाकर स्क्रीनिंग करवाना मुनासिब समझा.