पटना: बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान जब बुधवार को छात्र बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. वहीं, अब उनके खिलाफ सचिवालय थाने में केस दर्ज किया गया है.
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर केस दर्ज: पटना सचिवालय एसडीपीओ अनु कुमारी ने बताया कि 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था. बुधवार को निर्धारित धरनास्थल गर्दनीबाग से दूर नेहरू पथ पर बीपीएससी कार्यालय के निकट प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर प्रदर्शन किया गया. इस मामले में बीएससी अभ्यर्थियों के साथ साथ अभ्यर्थियों को बढ़ावा देने वाले शिक्षण संस्थानों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. कई अभ्यर्थियों और कोचिंग संस्थानों पर केस दर्ज हुआ है.
"प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने, अफवाह फैलाने और लोगों को उकसाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."- अनु कुमारी, एसडीपीओ, सचिवालय-1
कोचिंग संचालक पर भी एफआईआर: बीपीएससी अभ्यर्थियों के अलावे कुछ कोचिंग संचालक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई है. इनमें रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएस गुरू सुजीत, ज्ञान बिन्दु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, छात्र नेता दिलीप कुमार, परफेक्शन जीएस के चंदन प्रिय और कौटिल्या जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार और रोहित कुमार भी शामिल हैं.
धरनास्थल से पप्पू यादव का ऐलान: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी देर रात गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंचे और बीपीएससी अभ्यर्थियों से बात की. वहीं घायल छात्रों से भी हाल-चाल जाना. अभ्यर्थियों से बातचीत करते हुए सांसद में कहा कि बीपीएससी छात्रों को हर तरह का सपोर्ट देंगें. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार निरंकुश हो चुकी हैं. छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय हैं.
जब जब छात्रों पर लाठी गोली चलेगी पप्पू
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 25, 2024
यादव उनके लिए सर्वस्व न्योछावर कर लड़ेगा
हर क़ीमत पर छात्रों की भावनाओं के साथ हैं
BPSC की परीक्षा कैंसिल कर दुबारा exam हो pic.twitter.com/quEfP2QQtV
"निहत्थे छात्रों पर लाठी चलाने की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगा. सरकार चाहे जितना भी जुल्म छात्रों पर कर ले, उसे बीपीएससी का री-एग्जाम लेना होगा. मैं छात्रों के साथ हर कदम पर खड़ा हूं. छात्रों की लड़ाई मैं सड़क से लेकर सदन तक लड़ूंगा."- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
तेजस्वी ने सरकार पर बोला हमला: वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लाठीचार्ज की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'चंद माह पूर्व तक एनडीए के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे. अब वही बीजेपी-एलजेपीआर और हम के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर बीपीएससी परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे हैं. नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते हैं लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफरत है.'
चंद माह पूर्व तक NDA के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे अब वही BJP-LJP-HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर #BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 25, 2024
नीतीश कुमार खुद… pic.twitter.com/un9IkK8uNG
ये भी पढे़ं:
BPSC अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पप्पू यादव बोले- 'लाठियों से प्रहार.. नाकाबिले बर्दाश्त'
बीपीएससी 70वीं परीक्षा पर विवाद: तेजस्वी यादव ने सीएम को पत्र लिखकर पेपर रद्द करने की मांग की
BPSC अभ्यर्थी ICU में भर्ती, छात्रों से मिले खान सर, कहा- जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे