पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा कर रहे हैं. आज उनकी यात्रा का तीसरा दिन है. 25 दिसंबर को वह क्रिसमस के कारण यात्रा पर नहीं गए थे. सीएम आज शिवहर और सीतामढ़ी दौरे पर हैं. उनकी यात्रा आज इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने रीगा चीनी मिल का शुभारंभ किया. 1932 में स्थापित रीगा चीनी मिल साल 2021 में बंद हो गया था.
4 साल से बंद चीनी मिल फिर से शुरू: सीतामढ़ी स्थित रीगा चीनी मिल 4 साल बाद फिर से शुरू हो रहा है. जब यह मिल बंद हुआ था तो उस समय इसमें 400 कर्मचारी थे. कर्नाटक की कंपनी नूरानी शुगर लिमिटेड ने इसे अधिकृत किया है. अभी रीगा चीनी मिल की पेराई की क्षमता 40000 क्विंटल प्रतिदिन है. रीवा चीनी मिल शुरू होने से इस क्षेत्र के गन्ना किसानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिला है.
प्रगति यात्रा के क्रम में आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी शिवहर और सीतामढ़ी की सम्मानित जनता से संवाद और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 26, 2024
आइए बिहार के विकास की इस प्रगति यात्रा में आप भी सहभागी बनकर अपना योगदान दें।#BiharKiPragatiYatra #RisingBihar #2025FirSeNitish… pic.twitter.com/bvd7gfEE8e
मनिहारी गांव भी जाएंगे सीएम: मुख्यमंत्री आज रीगा चीनी मिल की शुरुआत करने के बाद चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना किसानों से भी बातचीत करेंगे. उनकी जो भी समस्या है, उसे जानेंगे. वहीं मनिहारी गांव जाकर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत विकसित तालाब, ध्यान केंद्र और ओपन जिम का भी लोकार्पण करेंगे. सीतामढ़ी कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और शाम में वह पटना लौट आएंगे.
28 को प्रथम चरण का अंतिम पड़ाव: नीतीश कुमार के पहले चरण की यात्रा 28 दिसंबर तक होनी है. 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने पश्चिमी चंपारण के बेतिया से यात्रा की शुरुआत की थी. 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में यात्रा की. अब एक दिन के अवकाश के बाद आज शिवहर और सीतामढ़ी में प्रगति यात्रा करेंगे. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली में उनकी यात्रा प्रस्तावित है.
12 जनवरी तक यात्रा कार्यक्रम घोषित: मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का भी कार्यक्रम घोषित हो गया है. पहले चरण की प्रगति यात्रा पूरी होने के बाद 6 दिनों के अंतराल के बाद दूसरे चरण की यात्रा 4 जनवरी से गोपालगंज से शुरू होगा और 13 जनवरी को समस्तीपुर में समाप्त होगी. दूसरे चरण में 7 जनवरी को सिवान, 8 जनवरी को सारण जाएंगे. 9 और 10 जनवरी को कहीं नहीं जाएंगे. 11 जनवरी को दरभंगा 12 जनवरी को सीएम मधुबनी जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
प्रगति यात्रा : CM नीतीश ने मोतिहारी को दी 201 करोड़ की सौगात, जीविका दीदियों से किया संवाद
नीतीश की 'प्रगति यात्रा' का पहला चरण: 50 विधानसभा सीटों पर चुनावी गणित साधने की कोशिश?
जानें क्या है नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण का शेड्यूल, फोकस में मिथिलांचल